Varanasi

Beniya Bagh Park : काशीवासियों को खूब भा रहा राजनारायण पार्क, घूमने के साथ उठा रहें बनारसी व्यंजनों का भी लुत्फ

Varanasi Smart Park : इन दिनों काशीवासियों के लिए राजनारायण स्मारक पार्क, बेनियाबाग (Beniya Bagh Park) आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। क्योंकि इस अत्याधुनिक पार्क (Smart Park) में लोग तालाब, बंजी जंपिंग, बोटिंग, ओपन थियेटर, ओपन जिम जैसी सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं। इस पार्क को 90.42 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। जहां लोग घूमने के साथ-साथ बनारसी लज़ीज़ व्यंजन (Food) का भी लुत्फ उठा रहे हैं। आइए जानते है कि इस पार्क में और क्या-क्या खास है…

Beniya Bagh Park : इलेक्ट्रिक ट्रेन का आंनद

Beniya Bagh Park

Beniya Bagh Park में लोगों को पार्किंग और अत्याधुनिक पार्क (Smart Park) की सुविधाएं एक साथ मिल रही हैं। बता दें कि यहां बने अंडर ग्राउंड पार्किंग में 130 दो पहिया गाड़ियां और 470 चार पहिया गाड़िया खड़ी हो सकती हैं। करीब 13.5 एकड़ में बना यह पार्क हर उम्र के लोगों के स्वास्थ्य और मनोरंजन (Entertainment) के लिए तैयार किया गया है। पार्क में ओपन जिम, योग एरिया वॅाकिंग पाथ, किड्स प्ले एरिया, बंजी जंप, इलेक्ट्रिक ट्रेन, ओपन थियेटर है, जहां एक साथ 500 लोग बैठकर किसी भी कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते हैं।

घूमने के साथ लें बनारसी व्यंजन के चटकारे

पार्क में बोटिंग के लिए बड़ा तालाब है जहां रोजाना लोग पैडल बोट से इसका आनंद उठा रहे हैं। यहां घूमने आने वाले लोग फूड कोर्ट में बनारसी लज़ीज़ व्यंजन का भी चटकारे ले रहे है। वहीं सुबह टहलने वालों के लिए सुबह 8 बजे तक Beniya Bagh Park में इंट्री निशुल्क है। हालाँकि इसके बाद आने वाले लोगों से 10 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क लिया जायेगा जबकि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की एंट्री फ्री होगी. इसके साथ ही यहां की पार्किंग काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु और मार्केटिंग करने वालों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है।

Beniya Bagh Park

अगर आब भी बनारस की गलियों में घुमने, बनारस के घाट का आनंद लेने और काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करने आ रहे हैं तो इस पार्क में भी अवश्य आईये और एक अच्छे और स्वास्थ्य वातावरण का लुफ्त उठाकर ही जाइये.

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें