LifestyleNari

Hair Care Tips : बालों की सभी समस्याओं के लिए रामबाण है आंवला रीठा शिकाकाई, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Hair Care Tips : आजकल ज्यादातर लोग बालों (Hair) के झड़ने, डैंड्रफ, बेजान और ड्राई हेयर, सफेद बाल जैसी कई समस्याओं (Problems) से परेशान है। आज हम आपको इन सभी समस्याओं का एक रामबाण घरेलू इलाज बताएंगे जिसकी मदद से आप इन सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। दरअसल, बालों (Hair) की समस्याओं को दूर करने का एक प्राकृतिक नुस्खा (Natural Tips) है आंवला रीठा और शिकाकाई (Amla, Reetha Shikakai) का कॉम्बिनेशन। यह बालों (Hair) के लिए बहुत ही लाभकारी है। आप इसकी मदद से सफेद बालों (White Hair) की समस्या से लेकर बालों की कई अन्य समस्याओं (Hair Care Tips) से निजात पा सकते है। बस आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका पता होना चाहिए। तो चलिए जानते है इसके बारे में…

Hair Care Tips : आमला रीठा शिकाकाई के फायदे

Hair

कैसे करें आंवला, शिकाकाई और रीठा का इस्तेमाल

आंवले (Amla) में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी और कई अन्य पोषक तत्व बालों (Hair) को घना और जड़ों से मजबूत (Strong) बनाते हैं। वहीं, रीठा (Reetha for Hair) में मौजूद आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी बालों (Hair) की कोशिकाओं को स्वस्थ (Hair Care Tips) रखते हैं। शिकाकाई के बालों (Shikakai benefits for hair) पर होने वाले लाभ की बात करें, तो बालों की डैमेज हो चुकी कोशिकाओं को रिपेयर करते हैं। बालों (Hair) की ग्रोथ बढ़ाते हैं। इन तीनों जड़ी बूटियों को साथ में मिलाकर आप भी अपने बालों में लगाना शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में बालों की सेहत में सुधार नजर आने लगेगा।

आंवला, शिकाकाई और रीठा बालों का झड़ना रोके

बालों (Hair) के झड़ने की समस्या से आज लगभग सभी लोग परेशान हैं। प्रदूषण, खराब पानी, अनहेल्दी खानपान, बालों (Hair Care Tips) की देखभाल सही से ना करने आदि से बाल गिरने लगते हैं। ऐसे में आंवला (Amla), रीठा और शिकाकाई चूर्ण का इस्तेमाल बालों में करने से टूटना-झड़ना बंद होता है। आप तीनों चीजों का पाउडर 1-1 चम्मच (spoon) बराबर मात्रा में लें। इन्हें मिला लें। इसमें आप 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल, 1\2 चम्मच कपूर पाउडर डालकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट बहुत ज्यादा गाढ़ा है, तो उसमें थोड़ा सा पानी डाल दें। इसे बालों में अच्छी तरह से लगाकर आधे घंटे के लिए सूखने दें। फिर बालों (Hair) को पानी से धो लें।

Hair

आंवला, शिकाकाई और रीठा डैंड्रफ करे कम

डैंड्रफ (Dandruff) भी बालों के गिरने का मुख्य कारण होता है। इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो रीठा (Reetha), आंवला, शिकाकाई 1-1 चम्मच, 1 चम्मच घी लेकर अच्छी तरह से मिलाएं। सिर पर लगाकर इससे मालिश करें। थोड़ी देर बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

आंवला, शिकाकाई और रीठा दो मुंहे बालों का करे इलाज

बालों में पोषण की कमी होने के कारण ये नीचे से दो मुंहे हो जाते हैं। एक-एक चम्मच पाउडर तीनों जड़ी बूटियों का लेकर दो चम्मच नारियल तेल (Coconut Oil), 1 चम्मच कच्चा दूध (Milk) में मिलाएं। इसे बालों (Hair Care Tips) की जड़ों के साथ-साथ दो मुंहे बालों हुए बालों में अच्छी तरह से लगाएं। इस पेस्ट को बालों की जड़ों यानी स्कैल्प पर लगाने से पोषण प्राप्त होगा। इसे आधा घंटा लगा रहने दें। इन सभी उपायों को सप्ताह में दो से तीन बार जरूर आजमाएं। बाल सुंदर, काले, सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।

Hair

आंवला, शिकाकाई और रीठा सफेद बालों को करे काला

क्या आपके बाल भी कम उम्र में सफेद हो रहे हैं? यदि हां, तो आंवला, शिकाकाई और रीठा पाउडर को बराबर मात्रा में लें। इसमें मेंहदी पाउडर और पानी डालकर पेस्ट तैयार करें। इसे बालों में लगाकर एक घंटे के लिए सूखने दें। उसके बाद अच्छी तहर से बालों को पानी से साफ कर लें।

आंवला रीठा शिकाकाई से बाल काले कैसे करें

आप सफेद बालों को काला करने के लिए आप आंवला, रीठा और शिकाकाई के मिश्रण को हेयर मास्क या बाल धोने के लिए शैंपू की तरह प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ सरल स्टेप्स (Hair Care Tips) को फॉलो करना है।

Hair
  • आपको आंवला, रीठा और शिकाकाई प्रत्येक के 5-6 टुकड़े लेने हैं और इन्हें रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख देना है।
  • इस मिश्रण को गैस पर उबालें और अच्छी तरह पकाएं। उसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • इसे ब्लेंड कर लें, उसके बाद किसी बर्तन में छान लें।
  • इसे बालों में लगाएं और 3-4 घंटों के लिए छोड़ दें, उसके बाद सादे पानी से सिर धो लें।
  • इसे आप सिर धोने के लिए शैंपू की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं, यह बालों के लिए एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में काम करता है।

इस मिश्रण को बालों में नियमित रूप से लगाने से सफेद बालों की समस्या (Hair Care Tips) को आसानी से दूर किया जा सकता है। कोशिश करें कि सप्ताह में 3-4 बार इस मिश्रण से बाल जरूर धोएं या बालों में जरूर लगाएं। इससे आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।