Health

बालों को घना बनाने के घरेलू उपाय | Home Remedies to Make Hair Dense

Home Remedies to Make Hair Dense | हम अक्सर अपने बालों को लेकर चिंतित रहते हैं, कभी इनके झड़ने की वजह से तो कभी काम घनत्व को लेकर. ऐसे में हम कई तरह के वैद्य, हकिम और डॉक्टरों के चक्कर भी काटते रहते हैं मगर अंत में कुछ ख़ास हासिल होता नहीं हैं. अगर आप भी कुछ इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ जबरदस्त घरेलू उपाय (Home Remedies) बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बालो को घना कर सकते है वो भी मात्र तीन स्टेप में, आइये जानते है वो तीन स्टेप।

Home Remedies to Make Hair Dense

Copy of website template 2023 01 31T140534.537
  • सुबह खाली पेट शौचालय जाने से पहले पानी पिए। शौच से आने के बाद जब ब्रश कर ले और 3-4 कड़ी पता का सेवन करे।
  • अपने बालो को हेल्थी रखने के लिए बाजार के केमिकल वाले शैम्पू का प्रयोग न करे. बल्कि अपने बालो को छाछ से धोये शैम्पू जो बढ़िया रहेगा बिना केमिकल वाले शैम्पू का प्रयोग करे ,धुप से बालो को बचाये ,बाल्यालम करे गर्म पानी सर पर न डाले।
  • रात को खाने के बाद आमलकी रसयान का प्रयोग करे ध्यान रहे इसके सेवन और भोजन में 2 घंटे का अंतराल रहना चाहिए। खाने के 2 घंटे बाद इसका सेवन करे गाय का घी खाये।

इसके साथ कुछ एक्सरसाइज करे। स्रोत – गूगल

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें