95% लोग नहीं जानते एम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहते हैं, सही जवाब सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप
इस देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को मानी जाती हैं, इसको पास करने के लिए पूरी जी-जान लगाने की जरूरत होती हैं| हर कोई यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं कर सकता हैं बल्कि यह परीक्षा वही लोग पास कर सकते हैं जिनका दिमाग तेज हो और सोचने-समझने की शक्ति अच्छा हो| वैसे भी इस परीक्षा के तीन चरण होते हैं और इसके कई सारे पेपर भी होते हैं लेकिन जो अंतिम चरण होता हैं जिसको हम इंटरव्यू कहते हैं।
इस इंटरव्यू में अच्छे से अच्छा कैंडीडेट भी असफल हो जाता हैं| इस परीक्षा के अंतिम चरण की खासियत यह हैं की इसमें काफी ट्रिकी सवाल किए जाते हैं जिसका आन्सर देना हर किसी के बस की बात नहीं होती हैं| आप जानना नहीं चाहेंगे की किस तरह के सवाल किए जाते हैं यूपीएससी के इंटरव्यू में तो आइए जानते हैं उन सवालों के बारे मे।
जो सवाल हम आपसे पुछने जा रहे हैं| ये सब सवाल यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछा जा चुका हैं| यदि उनका आन्सर आपको मालूम हैं तब तो आप जीनियस हैं लेकिन यदि नहीं मालूम हैं तो दिल छोटा ना करे| हम उन सवालो के जवाब आपको देंगे और आप भी उन सवालो के जवाब से वाकिफ हो जाएंगे तो अब सवालो के ऊपर चलते हैं।
ये हैं सवाल
(1) किस स्मृति को सबसे पुराना माना जाता है?
(2) नासा के एक यान ने हाल ही में किस ग्रह/उपग्रह पर पृथ्वी के समान दिखने वाली मिट्टी की खोज की है?
(3) हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?
(4) किस आयु में गौतम बुद्ध ने घर छोड़ कर निर्वाण प्राप्ति किया था?
(5) एम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहते है?
यदि आपने इन सवालो के आन्सर दे दिये हैं तो आपके लिए तालियां तो बनती हैं और नहीं दिये हैं तो कोई बात नहीं इसका आन्सर हम आपको नीचे बता देते हैं क्योंकि इंसान कोशिश करके ही सीखता हैं और सीखने वालो की हार नहीं होती हैं।
ये हैं उत्तर
(1) मनुस्मृति
(2) मंगल ग्रह
(3) मेजर ध्यानचंद जी को और इनकी तस्वीर भी ट्राफी पर अंकित होती है|
(4) 35 साल की उम्र में
(5) रोगी वाहिनी