बड़े कमाल का है WhatsApp का View Once फीचर, फोटो देखते ही हो जाएगी गायब, ऐसे करें इस्तेमाल
WhatsApp New Update | आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करता होगा, जितने भी व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है उनमें से ज्यादातर लोग इस एप का इस्तेमाल करते है। व्हाट्सएप एक फ्री Messaging एप है जिसके द्वारा हम लोग एक-दूसरे से चैट करने के साथ-साथ उन्हें तस्वीरें, वीडियो और ऑडियो फाइल भी भेज सकते है।
पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, व्हाट्सएप द्वारा अपने यूज़र्स को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए उसमें लगातार अपडेट करता रहता है। आज हम आपको WhatsApp के द्वारा हाल में ही शुरू की गई एक ऐसे ही नए फीचर के बारे में बताने जा रहे है जो हम सब के लिए बहुत ही बेहतरीन है। आइये जानते है व्हाट्सएप के इस नए फीचर के बारें में।
WhatsApp में जुड़ा कमाल का नया फीचर
WhatsApp Tips: डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का यह है सबसे आसान तरीका, आप भी जान लें
WhatsApp के द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी से जुड़ा एक नया फीचर शुरू किया है, व्हाट्सएप के द्वारा शुरू इस नए फीचर का नाम View Once है। इस खास फीचर के द्वारा किसी भी चैट या ग्रुप में भेजी गई फोटो या वीडियो जब एक बार देख ली जाती है तो वो अपने आप ही गायब हो जाती है। इसके अलावा आप जिस भी किसी यूजर को फोटो या वीडियो भेजते है तो वो उसके फोन में सेव भी नहीं होती है। इस तरह के फीचर को पहले इंस्टाग्राम द्वारा भी शुरू किया गया था।
किस तरह अलग है ये Disappearing Message से
व्हाट्सएप द्वारा कुछ समय पहले Disappearing Message का फीचर भी जोड़ा गया था, इस फीचर के द्वारा किसी भी WhatsApp chat या ग्रुप में भेजी गई कोई भी फोटो या वीडियो 7 दिनों के बाद अपने आप गायब हो जाती थी। लेकिन गायब होने से पहले वो 7 दिनों तक चैट में मौजूद रहती थी, इसको देखकर व्हाट्सएप के यूज़र्स को किसी ऐसे फीचर की आवश्यकता थी जिसके द्वारा भेजा गया मैसेज या कोई भी तस्वीर तुरंत डिलीट हो जाये।
कैसे करें View Once फीचर का इस्तेमाल
WhatsApp के वो खास फीचर्स, जो किसी अन्य ऐप में आपको नहीं मिलेंगे (youthtrend.in)
- आपको इसके लिए सबसे पहले WhatsApp एप को चालू कीजिये।
- अब जिस भी ग्रुप या चैट पर आपको कुछ भेजना है उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद वहां नीचे की तरफ आपको अटैचमेंट का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब गैलरी या कैमरे की सहायता से जिस तस्वीर या वीडियो को भेजना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिए।
- अब नीचे की तरफ आपको View Once का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
- जो भी इस विकल्प का इस्तेमाल पहली बार कर रहा है उसे इस फीचर के बारे में डिटेल्स दिखाई देगी।
- इसके अलावा वहां आपको OK का ऑप्शन मिलेगा और अब आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब आप को फीचर को शुरू करने के लिए Send ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आपके द्वारा भेजी गई इमेज देख ली जाएगी वो अपने आप उनके फोन से गायब हो जाएगी।