अपने दौर की लगभग सभी फिल्मों में मौजूद रहे ये Indian Actors, मात्र 5 मिनट के रोल में भी डाल देते थे जान
Indian Actors | कहा जाता है कि कोई भी फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री और विलेन के बिना पूरा नहीं होती है और फिल्म देखने के बाद हम इन तीनों किरदारों को ही याद रख पाते है। लेकिन फिल्मों में मुख्य कलाकारों के अलावा सह-कलाकार भी अहम भूमिका निभाते है और इन्ही कलाकारों की वजह से फिल्में हमारी यादों में बस जाती है। आज हम आपको 7 ऐसे फिल्मी सितारों (Indian Actors) के बारे में बताने जा रहे है जो अपने समय में लगभग हर फिल्म में दिखाई देने के साथ फिल्म में जान डाल देते थे।
Indian Actors जिनकी मौजूदगी मात्र फिल्मों में डाल देती थी जान
Brahmanandam (ब्रह्मानंदम)
Akshay Kumar Upcoming Movies | अक्षय कुमार की आने वाली 7 फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर मचा देंगी तहलका
Indian Actors की इस लिस्ट में ब्रह्मानंदम एक ऐसा नाम है जिनके बिना साउथ की फिल्मों की कल्पना नहीं की जा सकती है। अपने बेमिसाल अंदाज से इन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बनाया हुआ है, आंध्र प्रदेश में जन्मे ब्रह्मानंदम आपको दक्षिण भाषाओं की ज्यादातर फिल्मों में देखने को मिल जाएंगे। ब्रह्मानंदम अब तक 1100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके है और ये एक रिकॉर्ड है, फिल्मों में एक्टिंग के लिए ब्रह्मानंदम फीस के रूप में करोड़ो रूपये लेते है और किसी भी कॉमेडियन के लिए ये सबसे ज्यादा फीस है।
Johnny Lever (जॉनी लीवर)
हिंदी सिने जगत में वैसे तो कॉमेडी के बहुत दिग्गज हो चुके है और उन्ही में से एक हैं आंध्रप्रदेश में जन्म लेने वाले जॉनी लीवर, जो अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग से हर किसी को हंसा देते है। मिमिक्री करने से लेकर सड़क पर पेन बेचने तक जॉनी ने काफी मेहनत की है और आज बॉलीवुड में वो एक ऐसा नाम है जिसने बहुत सी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से चार चांद लगाए है। 13 फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले जॉनी लीवर 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है और एक ऐसा समय भी था जब ये लगभग हर किसी फिल्म में नजर आते थे।
Mehar Mittal (मेहर मित्तल)
मेहर मित्तल नाम भले ही बॉलीवुड प्रेमियों ने ना सुना हो लेकिन ये नाम पंजाबी फिल्मी जगत में बहुत बड़ा है, पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर मेहर मित्तल ने लगभग 300 फिल्मों और बहुत से नाटकों में अभिनय किया है। पंजाब में जन्मे मेहर मित्तल पहले एक वकील थे लेकिन उनके अभिनय के शौक उन्हें पंजाबी फिल्मों की तरफ ले आया। इश्क निमाना, पुत्त जट्ट दे, निम्मो जैसी सुपरहिट फिल्मों में इनके द्वारा निभाये गए किरदार को लोग आज भी याद करते है।
Amrish Puri (अमरीश पुरी)
बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन में से एक अमरीश पुरी अपने बड़े भाई मदन पुरी की तरह ही अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन पहले प्रयास में ही उन्हें असफलता मिल गई जिसके बाद उन्होंने नाटकों का रूख किया और फिर वहां से शुरू हुआ उनका सफलताओं का दौर। 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाले Indian Actors की लिस्ट में शामिल अमरीश पुरी 80 के दशक की लगभग हर फिल्म में नजर आते थे, ये एक ऐसा चेहरा था जिसे हर कोई विलेन के रूप में देखना चाहता था।
Nirupa Roy (निरूपा रॉय)
बॉलीवुड में अगर मां के रोल निभाने वाली अभिनेत्री की बात की जाए तो शायद ही कोई ऐसी अभिनेत्री होगी जिसने निरूपा रॉय से ज्यादा मां का रोल निभाया होगा। 1931 में गुजरात में जन्म लेने वाली निरूपा रॉय की शादी मात्र 15 वर्ष में ही हो गई थी। 300 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुकी निरूपा रॉय अपने समय में लगभग हर फिल्म में मां का किरदार निभा चुकी है।
MKanhaiyalal (कन्हैयालाल)
ब्लैक एंड व्हाइट जमाने की फिल्मों में एक ऐसा कलाकार था जो अक्सर फिल्मों में मुनीम, मुंशी या लाला का किरदार निभाता था। हम बात कर रहे है Indian Actors की इस सूची में शामिल कन्हैया लाल चतुर्वेदी की जिन्होंने सुप्रसिद्ध डायरेक्टर महबूब खान के निर्देशन में 1940 में बनी फिल्म औरत में लाला सुखीराम का किरदार निभाया था। इसी कहानी पर 1957 में बनी फिल्म मदर इंडिया में भी उन्होंने लाला सुखीराम के किरदार में दिखे थे। उन्होंने अपने जीवन में 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था।
Manorama (मनोरमा)
तमिल सिनेमा में मनोरमा का योगदान काफी अतुलनीय है, 1500 से भी ज्यादा फिल्मों में और 500 से भी अधिक नाटकों में काम करने वाली मनोरमा के नाम 80 के दशक में 1000 से ज्यादा फिल्में करने का भी रिकॉर्ड है। मनोरमा ने अपने फिल्मी करियर के दौरान तमिलनाडु के पांच मुख्यमंत्रियों के साथ भी काम किया हुआ है। पद्मश्री से सम्मानित मनोरमा 80 के दशक में तमिल भाषा की हर फिल्म में नजर आ जाती थी।