Entertainment

Raj Kundra Bungalow: 100 करोड़ के सी-फेसिंग विला ‘Kinara’ में बार से लेकर पूल तक मौजूद हैं ये तमाम सुविधाएँ

Raj Kundra Bungalow | अश्लील फिल्मों के निर्माण में लिप्त और उन्हें मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के मामलें में उद्योगपति और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा ने के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस द्वारा 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें 23 जुलाई तक मुंबई पुलिस की रिमांड में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पोर्न फिल्मों में राज कुंद्रा ने लाखों रुपये निवेश कर रखे थे, वैसे तो राज कुंद्रा और विवादों का काफी लंबे समय से नाता रहा है भले ही मैच फिक्सिंग हो या पैसों की धोखाधड़ी का आरोप हो लेकिन इस बार राज कुंद्रा पर आरोप काफी ज्यादा संगीन है। शायद आपको इस बात की जानकारी हो कि राज कुंद्रा गिरफ्तार होने से पहले अपनी पत्नी के साथ मुंबई में 100 करोड़ के बंगले (Raj Kundra Bungalow) में रहते थे। आज हम आपको राज कुंद्रा के उस बंगले की खासियत बताने जा रहे है।

Raj Kundra Bungalow: अंदर से आलीशान और सभी सुख-सुविधाओं से लैस

Raj Kundra 100 Crore Bungalow

Shilpa Shetty Bollywood Career: कैसे एक अमेरिकी फोटोग्राफर ने शिल्पा को बनाया हीरोइन?

मुंबई में स्थित राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का बंगला किसी महल से बिल्कुल भी कम नहीं है, शिल्पा शेट्टी से शादी करने से पहले इंग्लैंड में रहने वाले राज कुंद्रा मुंबई में रहने लग गए थे। उन्होंने शिल्पा शेट्टी को 100 करोड़ की कीमत का बंगला (Raj Kundra Bungalow) तोहफे में दिया था और दोनों उसी बंगले में रहने लगे थे। वर्ष 2009 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी हुई थी, उन दोनों के इस घर की गिनती बॉलीवुड के कलाकारों में सबसे महंगे बंगले में की जाती है। बेहद ही आलीशान दिखाई देने वाले इस बंगले की दीवारें तक भी राजसी ठाट दर्शाती है।

बंगले का कोना-कोना है लाजवाब

Raj Kundra 100 Crore Bungalow

अक्सर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत बंगले की तस्वीर शेयर करती रहती है, कभी वो अपने बंगले में मौजूद गार्डन में योगा करती हुई दिखाई देती है तो कभी अपनी बड़ी सी रसोई में कुछ पकाते हुए दिख जाती है। घर में मौजूद डाइनिंग हाल बहुत ही सुंदर और काफी विशाल है जिसमें काफी लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते है। बंगले के कोने-कोने को शिल्पा शेट्टी ने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है।

बंगले की दीवारों पर शिल्पा ने बेहद ही बोल्ड और गहरे रंग का इस्तेमाल करवाया है जो देखने में बेहद ही सुंदर दिखाई देती है, लिविंग एरिया से लेकर गार्डन तक बहुत ही एंटीक चीजों का इस्तेमाल किया गया है। बंगले में लगाये गए झूमर की अगर कीमत की बात की जाए तो ये लाखों में है, बंगले में एक काफी बड़ा गार्डन भी है। गार्डन को खुद शिल्पा शेट्टी ने सजाया है और इसमें बहुत सी मूर्तियां भी लगाई है।

सी-फेसिंग है राज कुंद्रा का बंगला

Raj Kundra 100 Crore Bungalow

Raj Kundra Controversy: IPL फिक्सिंग से पूनम पांडे केस तक इन विवादों से भरी है राज कुंद्रा की ज़िंदगी!

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से सी-फेसिंग बंगले (Raj Kundra Bungalow) की डिमांड की थी जिसके बाद राज कुंद्रा ने ये आलीशान बंगला शिल्पा शेट्टी को गिफ्ट किया। सी-फेसिंग इस बंगले में हर वो चीज मौजूद है जो इसे एक आलीशान महल बनाती है, इस बंगले में स्विमिंग पूल, बार, विशाल गार्डन, जिम जैसे सुविधाएं मौजूद है। इस बंगले में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी की सास, शिल्पा शेट्टी की मां, बहन शमिता और दोनों बच्चें साथ मे रहते है।

Raj Kundra-Shilpa Shetty Bungalow

शिल्पा शेट्टी ने अपने इस बेहद ही खूबसूरत बंगले में मंदिर को खुद सजाया हुआ है, इस पूजा घर में शिल्पा ने बड़ी-बड़ी मूर्तियां रखी हुई हैं। खुद शिल्पा शेट्टी का कमरा भी काफी बड़ा होने के साथ बेहद ही खूबसूरत है, अपने कमरों के साथ-साथ उन्होंने बच्चों के कमरों में भी लाखों रुपये की चीजें लगा रखी है।