बड़ी खबर: सड़क हादसे में इस मशहूर सिंगर का हुआ निधन, मौत से ठीक एक दिन पहले यूट्यूब पर अपलोड किया था ये हिट गाना
जीवन बहुत ही अनमोल होता है और ये हमे सिर्फ एक ही बार मिलता है, मगर जिंदगी के किस मोड पर जाने कब क्या हादसा हो जाये कोई नहीं जानता। अभी अभी ताज़ा जानकारी के अनुसार पता चला है की “डीडीहाट की जमुना छोरी, दिल लेगे तू चोरी-चोरी” जैसे शानदार गानों से उत्तराखंड की वादियों मे सभी दिलों पर राज करने वाले प्रवेंद्र उर्फ पप्पू कार्की की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है की दुर्घटना इतना ज्यादा भीषण था की इस कलाकार को बच पाने का एक मौका तक नहीं मिल पाया और वो दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : पहली बार कैमरे के सामने आई अक्षय कुमार की बेटी, आज से पहले कभी नहीं देखा होगा आपने
आपकी जानकारी के लिए बता दें की काठगोदाम से करीब 32 किमी दूर हैड़ाखान मार्ग पर पास शनिवार की सुबह अचानक ही यह घटना घटो जिसमे कार के 500 फीट नीचे गिरने से पप्पू कार्की और दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की कार में दो लोग और भी थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार कार का एक्सिडेंट इतना ज्यादा गंभीर था की कार के एकदम परकच्चे उड़ गए थे।
ऐसा बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना ड्राइवर को झपकी आ जाने की वजह से हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस घटना मे अपनी जान गवाने से ठीक एक दिन पहले ही पप्पू के यू ट्यूब चैनल पीके एंटरटेनमेंट ग्रुप पर शुक्रवार को झोड़ा ऑडियो गाना “चांचरी” अपलोड किया गया जिसके बाद शनिवार शाम चार बजे तक इस गाने पर करीब 63489 हिट्स थे और उसके अगले दो घंटे बाद ही हिट्स की संख्या 84224 पहुंच गई थी।
मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था, कल राज युवा महोत्सव में भी पप्पू कार्की ने यह गाना गाया था और वहाँ से लौयाते वक़्त ही उनके साथ ये दुखद हादसा हुआ जिसके बाद वो हम सभी को अलविदा कह गए।