Akshay Kumar Upcoming Movies | अक्षय कुमार की आने वाली 7 फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर मचा देंगी तहलका
Akshay Kumar Upcoming Movies | खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार बॉलीवुड के शायद एकलौते ही ऐसे अभिनेता है जिनकी हर साल 2 से 3 फिल्में रिलीज होती है, अक्षय कुमार की लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देती है। 30 साल से भी ज्यादा समय बिता चुके अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी हिट फिल्में दी है, एक्शन से शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों में भी जबरदस्त अभिनय करते है।
List of Akshay Kumar Upcoming Movies
एक्शन, कॉमेडी फिल्मों के अलावा अक्षय आजकल सामाजिक मुद्दों पर फिल्म करने लगे है और उनकी इस सोच को हर कोई सलाम करता है। पैडमैन, टॉयलेट-एक प्रेम कथा, रोबो 2.0 ऐसी और भी फिल्में शामिल है, जैसा कि हम सब जानते है कि अक्षय हर साल 2 से 3 फिल्में करते है। फिलहाल इस लिस्ट में कुल 7 फ़िल्में लाइन में हैं और आज हम आपको बताने जा रहे हैं अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों (Akshay Kumar Upcoming Movies) के बारे में जो रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर धमाल मचा देंगी।
1. सूर्यवंशी (Suryavanshi)
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों (Akshay Kumar Upcoming Movies) की सूची में पहला नाम सूर्यवंशी फिल्म का है, ये फिल्म काफी लंबे समय से रिलीज के लिए अटकी हुई है, कोरोना के चलते देश भर में सिनेमाघर बंद होने की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखाई देंगे। फिल्म में अक्षय ने एक ATS ऑफिसर का किरदार निभाया है, फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।
2. बेल बॉटम (Bell Bottom)
बेल बॉटम एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे रंजीत एम तिवारी ने निर्देशित किया है तो इसे वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी नजर आएंगी। फिल्म एक पुलिस थाने में हुई चोरी की छानबीन के ऊपर आधारित है, फिल्म रिलीज होने की संभावित तिथि 28 मई बताई जा रही है।
3. अतरंगी रे (Atrangi Re)
Highest-Paid Actors of Bollywood In 2021 | बॉलीवुड में सबसे अधिक वेतन पाने वाले अभिनेता
आनंद एल राय के द्वारा निर्देशित अतरंगी रे एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म में अक्षय कुमार का साथ सारा अली खान और दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार धनुष देंगे। फिल्म में ए आर रहमान ने संगीत दिया है तो वहीं इस फिल्म को टी-सीरीज, कलर येलो प्रोडक्शन एवं केप ऑफ गुड फिल्म्स के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
4. बच्चन पांडे (Bacchan Pandey)
इस सूची में चौथा नाम बच्चन पांडे फिल्म का आता है जिसे फरहाद समजी ने डायरेक्ट किया है, फिल्म में अक्षय कुमार खुद बच्चन पांडे बने है। बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है, ये फिल्म एक तमिल फिल्म का रीमेक है।
5. पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan)
इस फिल्म को अक्षय कुमार के जीवन की एक और बड़ी फिल्म कहा जा रहा है, फिल्म में अक्षय कुमार महान राजा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म को डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है, अक्षय के साथ फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर भी दिखाई देंगी।
6. रक्षाबंधन (Rakshabandhan)
जैसाकि नाम से ही पता चलता है कि ये फिल्म भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित है, फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार तीन बहनों के भाई बने है। इस फिल्म को भी आनंद एल राय ने निर्देशित किया है और फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। फिल्म की बाकी कास्ट की अभी जानकारी हासिल नहीं हुई है।
7. रामसेतू (Ramsetu)
इस लिस्ट में आखिरी नाम रामसेतू फिल्म का आता है, जैसाकि नाम से ही स्पष्ट है कि भगवान श्रीराम द्वारा लँका की चढ़ाई करने के लिए जिस रामसेतू का निर्माण किया था तो फिल्म की कहानी भी उसी पर आधारित होगी। फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी, इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे है।