भारत के पूर्व क्रिकेटर Yashpal Sharma का दिल का दौरा पड़ने से निधन, खेल जगत में शोक की लहर
भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का आज मंगलवार को 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा, शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में 37 टेस्ट मैच और 42 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले।
यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने साल 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया और मध्य क्रम में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 33.45 की औसत से 1606 रन (दो शतक) और वनडे में 28.48 की औसत से 883 रन बनाए।
Yashpal Sharma के निधन से खेल जगत में निराशा
“हां, यशपाल हमारे बीच नहीं रहे। हमें अभी उनके परिवार से जानकारी मिली है” यशपाल के एक पूर्व भारतीय साथी ने पीटीआई से पुष्टि की।
वह अपने साहसी रवैये के लिए जाने जाते थे और 1983 में ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके स्ट्रोक से भरे अर्धशतक अविस्मरणीय रहे।
यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) 2000 के शुरूआती दौर में सीनियर पुरुष टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता भी थे।