10वीं फेल ऑटो ड्राईवर की गाइड बनते हुए बदली जिंदगी, जयपुर से तय किया स्विटजरलैंड तक का सफ़र
Viral Desk | कहते है कि अगर आपमें कुछ कर गुजरने का माद्दा हो और आप के अंदर किसी भी काम को करने का जज्बा हो तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही युवक की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने जयपुर में एक ऑटो चलाने के साथ गाइड का काम करते हुए स्विट्जरलैंड तक पहुंच गए। सुनने में आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन वास्तव में ऐसा हुआ है राज के साथ, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते ये मुकाम हासिल किया है, तो चलिए जानते है उनकी ये जयपुर से लेकर स्विट्जरलैंड की कहानी के बारे में।
10वीं फेल ऑटो ड्राईवर आज स्विट्जरलैंड में हैं
गज़ब, 28 साल का यह युवक बिजनेस टाइकून Ratan Tata को देता है बिजनेस टिप्स
जयपुर के निवासी राज (10वीं फेल ऑटो ड्राईवर) को एक गरीब परिवार में पैदा होने के कारण समाज की कुरीतियों का सामना करना पड़ा और अपने शरीर के रंग की वजह से उन्हें बहुत बार लोगों के ताने भी सुनने पड़े। उस समय उन्हें उन बातों पर अत्यधिक गुस्सा आता था लेकिन जब राज आज इन बातों को सोचते है तो उन्हें ये महसूस होता है कि उन्होंने कितना सँघर्ष किया है।
राज जहां पहले राजस्थान के जयपुर में ऑटो चलाकर गलियों-गलियों में भटका करते थे तो अब वो स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में एक रेस्टोरेंट में काम कर रहे है और आने वाले समय में खुद का रेस्टोरेंट भी खोलने की इच्छा रखते है। इसके अलावा राज ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया हुआ है जिसके द्वारा वो लोगों को स्विट्जरलैंड की अलग-अलग जगहों की सैर भी कराते रहते है।
16 साल की उम्र से शुरू किया था ऑटो चलाना
10वीं फेल ऑटो ड्राईवर राज ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति संभालने के लिए 16 साल की उम्र से ही जयपुर में ऑटो चलाना शुरू कर दिया था और लगातार कई सालों तक उन्होंने ऑटो चलाया। 2008 में जब उन्होंने जयपुर के बहुत से ऑटो ड्राइवर को अलग-अलग विदेशी भाषा जैसेकि स्पेनिश, फ्रेंच, इंग्लिश में बात करते हुए विदेशी टूरिस्ट को अट्रैक्ट करते हुए देखा तो उनके अंदर भी इंग्लिश सीखने की इच्छा जागृत हुई।
कुछ समय बाद राज ने विदेशी पर्यटकों को राजस्थान में घुमाने के लिए एक टूरिस्ट बिजनेस की शुरुआत की। इसी दौरान राज को फ्रांस निवासी एक युवती को घुमाने का अवसर मिला और इस दौरान राज ने उन्हें एक गाइड बनकर पूरा जयपुर घुमाया और इसी बीच दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। जब वो युवती वापस अपने देश चली गई तो भी दोनों एक दूसरे से इंटरनेट के माध्यम से जुड़े रहे।
जब वीजा के लिए बैठ गए थे धरने पर
राज ने फ्रांस जाने के लिए कई बार कोशिश भी की लेकिन हर बार फ्रेंच एम्बेसी के द्वारा उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया जाता था। जब उनकी प्रेमिका फ्रांस से वापस आई तो राज के फ्रांस वीजा के लिए दोनों फ्रांस एम्बेसी के बाहर धरने पर बैठ गए जिसके बाद एम्बेसी द्वारा राज को 3 महीने का टूरिस्ट वीजा मिल गया। वर्ष 2014 में राज और उनकी प्रेमिका ने आपस में शादी कर ली है जिनसे उनका एक बच्चा भी है।
फिलहाल राज ने फ्रांस के लांग टर्म वीजा के लिए आवेदन दिया हुआ है और उसके लिए उन्हें फ्रेंच भाषा सीखने के लिए कहा गया है। इसलिए राज ने फ्रेंच भाषा की क्लास ली है और अब वो फ्रेंच भाषा सीख चुके है, वर्तमान में वो स्विट्जरलैंड के जिनेवा में रहते हुए एक रेस्टोरेंट में काम कर रहे है और खुद का यूट्यूब चैनल भी चला रहे है।