Motorola ने लॉंच किया शानदार फीचर्स से लैस Moto G6 और Moto G6 Play, जानेंं कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन की दुनिया में एक और कदम बढ़ते हुए Motorola आज अपने G series के नए स्मार्टफोन को लॉंच करने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें की मोटोरोला आज Moto G6 और Moto G6 Play को भारत में लॉन्च करने । कंपूरी तैयारी कर न को है और इस बार आपको आपके पसंदीदा मोटोरोला के फोन बड़े डिस्प्ले के साथ मिलने वाले हैं। इसके साथ ही साथ आपको ये भी बताते चलें की कंपनी ने फोन की स्पेसिफिकेशंस को भी काफी अपडेट किया है। हालांकि Moto G6 और Moto G6 Play का अप्रैल में ग्लोबल लॉन्च पहले ही कर दिया गया है।
इस फोन की खास बात ये है की मोटोरोला आज भारत में Moto G6 और Moto G6 Play को भारत में लॉन्च करेगा। कंपनी इन स्मार्टफोन को बड़े डिस्प्ले के साथ पेश कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने फोन की स्पेसिफिकेशंस को भी अपडेट किया है। बता दें की Moto G6 और Moto G6 Plus के फ्रंट में आपको डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। वहीं बात करें Moto G6 Play की तो इसमें बैक में आपको मोटो के लोगो पर दिया है।
अब लीजिये 5G इंटरनेट का मज़ा, लॉंच हो चुका है दुनिया का पहला 5G स्मार्टफ़ोन, फीचर्स के साथ साथ स्टाइल भी है बेमिसाल
जानकारी के लिए बताते चलें की मोटोरोला के इस नए फोन की लांचिंग मशहूर कलाकार और एंकर मनीष पॉल करेंगे। मोटो की G सीरीज भारत में शुरू से ही अपनी अफॉर्डेबल कीमत के लिए काफी पॉपुलर रही है और मोटों के फैंस भी काफी ज्यादा रोमांचित है इस नए फोन को जल्दी से को जल्दी पाने के लिए। बता दें की Moto G6 और Moto G6 Play एक्सक्लूसिव अमेजन इंडिया पर पेश किया जाएगा, जबकि कंपनी Moto G6 Play को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लाएगी। इसके अलावा ये दोनों स्मार्टफोन देश में मोटो हब स्टोर्स में भी बिक्री के लिए आएंगे।
स्पेसिफिकेशन
बात करें इस शानदार स्मार्टफोन की तो आपको बता दें की Moto G6 मे आपको 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है, ये स्मार्टफोन 3D ग्लास रियर डिजाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू है। यह फोन आपको 3 और 4 जीबी रैम दोनों जी वैरिएंट में मिलेगा। इसके अलावा इसमे डुअल रियर कैमरा (12+5) होगा, वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। फोन में आपको 3000 mAh की दमदार बैटरी मिल रही है।
अलावा बात करें Moto G6 Play की तो ये फोन भी Andriod के लेटेस्ट OS ओरिओ पर चलेगा और इसमे भी आपको 5.7 इंच की डिस्प्ले ही मिल रही है। इन दोनों फोन में रैम और प्रोसेसर को छोड़ दें तो कोई खास अंतर नही है। Moto G6 Play आपको 2 जीबी आर 3 जीबी में मिलेगा और इसमे आपको 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मिल रहा। हालांकि इसमे आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और 4000mAh की बैटरी मिलेगी। खास बात ये है की दोनों ही फोन की मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।