Sarkari Naukari

ख़त्म हुआ इंतजार! UP में जुलाई व अगस्त में तीन शिक्षक भर्तियों की लिखित परीक्षा, जारी हुआ पूरा कार्यक्रम

Sarkari Naukari Desk | काफी समय के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने एडेड माध्यमिक कॉलेजों की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और प्रवक्ता यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वर्ष 2016 और 2021 की तीनों अहम शिक्षक भर्तियों में कुल 15502 पद हैं और दावेदारों की तादाद करीब 13 लाख से अधिक है। चयन बोर्ड ने गुरुवार को शिक्षक भर्तियों की लिखित परीक्षा की तारीखों पर मुहर लगा दी है लेकिन, इम्तिहान कितने बजे से और कितनी पालियों में होगा आदि सवालों के जवाब अभी अनुत्तरित हैं।

जल्द होगी शिक्षक भर्तियों की लिखित परीक्षा

शिक्षक भर्तियों की लिखित परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रदेश के 4500 से अधिक अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक कॉलेजों के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों का चयन करता है। बोर्ड ने शीर्ष कोर्ट के निर्देश पर 15 मार्च, 2021 को टीजीटी के 12603 और पीजीटी के 2595 पदों का विज्ञापन जारी किया था। 20 मई तक आनलाइन आवेदन लिए गए। इसमें करीब 12.5 लाख अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।

शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि बोर्ड ने निर्णय लिया है कि 2021 टीजीटी की सात व आठ अगस्त को और पीजीटी की लिखित परीक्षा 17 व 18 अगस्त को होगी। चयन बोर्ड ने 12 जुलाई 2018 को वर्ष 2016 की टीजीटी भर्ती में जीव विज्ञान विषय को अमान्य करते हुए लिखित परीक्षा नहीं कराई थी। राजबहादुर सिंह व अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके बोर्ड के निर्णय को चुनौती दी।

13 जनवरी 2020 को कोर्ट ने इस संबंध में फैसला सुनाया जिसमें पांच जून 2016 को विज्ञापित टीजीटी जीव विज्ञान विषय के विज्ञापन को मान्य कर दिया गया। कोर्ट ने आवेदन करने वालों की लिखित परीक्षा कराकर अभ्यर्थियों को चयनित करने का आदेश दिया था। अब बोर्ड ने टीजीटी 2016 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा 31 जुलाई 2021 को कराने का निर्णय लिया है। इस विषय में कुल पदों की संख्या 304 है और आवेदक 67 हजार से अधिक हैं।

तैयारियों में जुटा चयन बोर्ड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों में तेजी से जुट गया है। यही वजह है कि पहली बार तीन अहम भर्तियों की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम एक साथ जारी किया गया है। ज्ञात हो कि सीएम योगी ने कुछ दिन पहले ही बोर्ड व आयोग अध्यक्षों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया था। स्रोत : दैनिक जागरण

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.