Bollywood GossipLifestyleNews

Smriti Irani का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स के उड़े होश, लॉकडाउन में सामने आई ‘फैट तो फिट’ तस्वीर

Smriti Irani | वर्ष 2000 में स्टार प्लस पर एक शो आया करता था जिसका नाम था ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, उस धारावाहिक में एक किरदार ऐसा था जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय था और हर घर मे उसी की चर्चा हुआ करती थी, जी बिल्कुल सही पहचाना आपने, हम बात कर रहें है ‘तुलसी वीरानी’ यानी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की। छोटे पर्दे से शुरू हुआ स्मृति ईरानी का सफर अब केंद्रीय मंत्री तक पहुंच चुका है। टीवी से लेकर संसद तक स्मृति ईरानी का सफर काफी लंबा रहा है, स्मृति ईरानी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शिक्षा मंत्री रह चुकी है, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी से सांसद चुने जाने के अलावा स्मृति ईरानी वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भी है।

Smriti Irani का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान

Smriti Irani

हाल में ही टीवी एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने स्मृति ईरानी की एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है, आइये जानते है कि ऐसा क्या खास है स्मृति ईरानी की उस फोटो में जिसे देख सब हैरान है। तस्वीर को देखने के बाद आप खुद भी हैरान हो जायेंगे कि कि क्या सच में ये वहीँ स्मृति ईरानी है जो पहले टीवी सीरियल में तुलसी का रोल निभाया करती थी और पिछले कुछ वर्षों से सांसद हैं। असल में हम सभी के मन-मस्तिष्क में उनकी एक ही तस्वीर अंकित है और वो है उनके हृष्ट पुष्ट कद-काठी की, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में आये लॉकडाउन में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ऐसा क्या करा जो वो एकदम से ‘फैट तो फिट’ हो गयीं।

Video: करण और निशा की शादी टूटने पर Rakhi Sawant ने कहा दी इतनी बड़ी बात

अभी हाल में टीवी शो होस्ट और एक्टर मनीष पॉल स्मृति ईरानी से मिलने उनके घर गए थे, जहां स्मृति से मुलाकात के दौरान काढ़ा पिया और स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया, उन्होंने अपनी इस मुलाकात के दौरान स्मृति ईरानी के साथ एक सेल्फी ली और उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट कर दिया। उस फोटो में स्मृति ईरानी का लुक पहले के मुकाबले काफी बदला हुआ नजर आ रहा था।

अगर आप स्मृति ईरानी की पिछली कुछ फोटो पर नजर डालेंगे तो वो काफी फैटी दिखाई देती थी लेकिन इस सेल्फी में वो काफी पतली दिखाई दे रही है। उनकी इस फोटो को देखकर ये कहा जा सकता है कि स्मृति ने अपने वजन को लेकर पिछले कुछ समय में काफी मेहनत की है।

जब खुद Smriti Irani ने उड़ाया था अपने शरीर का मजाक

स्मृति ईरानी ने 2019 में खुद अपने बढे हुए शरीर का मजाक उड़ाते हुए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, उसमें उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो लगाई थी जो उस समय की है जब वो टीवी पर्दे पर नजर आती थी, स्मृति ईरानी ने अपनी पुरानी फोटो पर लिखा था कि वो क्या से क्या हो गई देखते-देखते। स्मृति कई बार अपने वजन को लेकर खुद मीम शेयर करती रहती है।

Extra-Marital Affairs: स्टार्स जिनके बहके कदम, मलाइका ने दिया अर्जुन को दिल तो रेखा ने नही की शादी, जानें बाकियों का हाल

अब स्मृति ईरानी का वजन कम हो गया है तो इस बात से बहुत लोग हैरान है और उनकी तारीफ भी कर रहे है, टीवी प्रोग्राम के दौरान ही स्मृति ईरानी ने शादी कर ली थी और बच्चे पैदा होने के बाद स्मृति टीवी पर्दे से नदारद हो गई थी। स्मृति ने अपना राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने के बाद काफी मुकाम हासिल किए है।

21 साल पहले नजर आई थी स्मृति टीवी पर

जब स्मृति ने स्टार प्लस के शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी में काम करना शुरू किया था तो महज 24 वर्ष की थी और इस समय स्मृति की उम्र 45 वर्ष है, कुछ महीनों पहले स्मृति कोरोना पॉजिटिव हो गई थी जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट करते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया और कोरोना महामारी से ठीक हो गई। स्मृति ईरानी के इस फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन को देख कर कोई भी उनसे प्रेरणा ले सकता है।