Ajay Devgn ने खरीदा अमिताभ बच्चन से भी महंगा घर! कीमत और खूबियाँ जानकर उड़ जाएंगे होश
Entertainment Desk | बॉलीवुड में ऐसे काफी कलाकार हैं जिन्होंने अपने दम पर सफलता के नए आयाम स्थापित किये हैं उनमें से ही एक अभिनेता जिन्हें हम ‘सिंघम’ के रूप में जानते हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की गिनती बॉलीवुड के ऐसे कलाकारों में की जाती हैं जो अपनी हर फिल्म मे दमदार भूमिका निभाते हैं। फिल्मों में व्यस्त रहने के बावजूद Ajay Devgn अपने परिवार के लिए भी समय निकालते हैं इस वजह से उन्हें एक फैमिली मैन भी कहा जाता है, वैसे तो Ajay Devgn अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनकी फिल्में नहीं बल्कि उनके द्वारा हाल में ही लिया गया नया घर हैं। चलिए आज हम जानते हैं कि क्यों चर्चा में हैं उनके द्वारा लिया गया नया घर और अब कौन होंगे अजय देवगन के पड़ोसी।
Ajay Devgn का नया घर ‘शिवशक्ति’
Sanjay Dutt को मिला यूएई का Golden Visa, जानें किन लोगों को मिलता है ये और क्या है इसके फायदे
सिंघम, दिलवाले, दृश्यम जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय करने वाले Ajay Devgn ने अभी हाल में ही मुंबई में एक नया घर लिया हैं, अजय ने ये नया घर मुंबई के जुहू में लिया है, कहा जा रहा हैं कि अजय का ये नया घर उनके वर्तमान घर ‘शिवशक्ति’ से नजदीक ही है। खबरों के अनुसार अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल काफी समय से एक नए घर की खोज में थे और पिछले साल के अंत में उन्होंने इस घर को खरीदने का निर्णय कर लिया था।
कितना महंगा है अजय का ये नया घर
अजय देवगन के द्वारा मुंबई के जुहू में लिया गया ये नया घर काफी महंगा हैं, वैसे तो अजय देवगन ने अपने इस नए घर की कीमत नहीं बताई हैं लेकिन प्रॉपर्टी बिसनेस से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक अजय के इस नए घर की कीमत लगभग 60 करोड़ हैं। अजय देवगन की ये नई प्रॉपर्टी तकरीबन 590 वर्ग यार्ड में फैली हुई हैं यानी लगभग 5310 वर्ग फीट में अजय देवगन की नई प्रॉपर्टी फैली हुई है। बहुत से लोग इस बात को लेकर काफी हैरान हैं कि आखिरकार लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान अजय ने इतना महंगा घर कैसे ले लिया हैं।
कौन होंगे Ajay Devgn के नए घर के पड़ोसी
अजय देवगन के जुहू में घर लेने के बाद अब उनके नए पड़ोसी अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन होंगे, बताया जा रहा हैं कि अजय देवगन के अलावा अभी हाल में ही अमिताभ बच्चन ने 31 करोड़ रुपये कीमत का एक नया घर लिया हैं। अगर अजय देवगन की फिल्मों के बारे में बात करे तो वो आखिरी बार ‘तानाजी-द अनसंग वारियर’ में दिखाई दिए थे और फिल्म ने पूरे विश्व मे लगभग 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
बात करें Ajay Devgn की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अजय जल्द ही बड़े पर्दे पर ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में नजर आएंगे जिसमे उन्होंने कैमियो रोल निभाया हैं, सूर्यवंशी के अलावा अजय देवगन आरआरआर (RRR), मैदान और भुज में नजर आएंगे। अजय ने अपने करियर में बेहतरीन फिल्मों में अदाकारी की हैं जिसमे दृश्यम, सिंघम, दिलवाले, मैंने प्यार किया, दिलजले, गोलमाल इत्यादि शामिल हैं।