गुलाबी सुर्ख होठों के कालेपन को दूर करने का घरेलु और कारगार उपाय, यहाँ पढ़ें
किसी भी महिला की सुंदरता के कुछ खास पहलू होते है जैसे उसकी आँखें, उसका नाक-नक्श और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होते है उसके होंठ। गुलाबी, लाल सुर्ख होंठ किसी भी महिला की सुंदरता को बढ़ाने वाले फीचर्स में से एक माना जाता है और देखा जाए तो हर महिला चाहती है की उसके होंठ मुलायम तो हों ही साथ ही साथ गुलाबी और लाल भी दिखें।
मगर कई बार ऐसा होता है कि कुछ गलत आदतों की वजह से उनके नाजुक होंठ अपनी सुंदरता खो देते है और बहुत ही जल्दी काले बदरंग दिखने लगते है जिससे उनकी सुंदरता में भी एक धब्बा सा लग जाता है। खैर आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे है जिनके जरिए आप एक बार फिर से अपने होठों को खूबसूरत और गुलाबी बना सकती है।
यह भी पढ़ें : गर्मियों के मौसम में कामकाजी महिलाओं के लिए बड़े काम के हैं ये ब्यूटी टिप्स
तो चलिये सबसे पहले हम ये जानते है की वो कौन से वजह है जिसकी वजह से आपके मासूम होंठ काले हो जाते है और फिर से उन्हे आप कैसे लाल और आकर्षक बना सकती हैं।
लिप प्रोडक्ट
बता दे की जब भी कभी आप किसी पार्टी आदि में जाती है तो लिपस्टिक तो बहुत जरुरी है, मगर यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की अगर आप लो क्वालिटी की लिप्सटिक का इस्तेमाल करती हैं तो यकीनन ये आपके होठो को काला कर सकती है। लिपस्टिक या लिप ग्लॉस में कुछ किस्म के सुगन्धित तत्व मिले होते हैं जिससे कुछ महिलाओं को एलर्जी की समस्या भी हो सकती है इसलिए कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले उसे अपनी त्वचा पर लगा कर जरुर टेस्ट करें और अच्छे ब्रांड के प्रॉडक्ट ही लें।
डेड स्किन नहीं हटाने के वजह से
आपको बता दें की जिस तरह पूरे चेहरे पर मृत कोशिकाएं होती है जो हमारे चेहरे की चमक को धुंधला कर देती है ठीक उसी तरह से हमारे होंठों पर भी डेड स्किन होती है जो होंठों को काला और बेजान बना देती है। ऐसे में यह बहुत ही जरूरी है की आप डेली नियम से सूखे और फटे होंठों को स्कब करना चाहिए ताकि मृत कोशिकाएं हटकर चेहरे को ग्लोइंग बनाएं।
पोषक आहारों की कमी
विटामिन सी होठो को गुलाबी करने के लिये जाना जाता है। अगर आप अपने आहार में विटामिन सी नहीं ले रही हैं तो आपके होठ गहरे पड़ जाएंगे। आपको विटामिन सी पाने के लिये ताजे फल और सब्जियां खाने चाहिये। अगर होठो को गुलाबी रखने हैं तो खूब सारा पानी पीजिये। दिन में कम से कम 3 लीटर पानी जरुर पीना चाहिये जिससे होठो में नमी बनी रहे।
मॉश्चराइज नहीं करना
आपने देखा होगा की अक्सर ही रेह रेह कर सूखे और फटे हुए होंठों की वजह से भी लिप के नेचुरल कलर में अंतर आ जाता है। ऐसे में आपको अपने होठों को हेल्दी बनाएं रखने के लिए जरुरी है कि आपके होठ ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेड रहें। इसके लिए होंठों को मुलायम बनाए रखने के लिए कोई अच्छे ब्रांड का लिप प्रॉडक्ट लगाएं। खासकर शीया बटर और कोकोआ बटर जैसे सामग्रियों से भरपूर लिप बाम लगाए। ऐसा करने से आपके होंठ हमेशा मुलायम और लाल दिखेंगे।