Bollywood Gossip

Rekha की वो सबसे खूबसूरत साड़ियां, जो बनी आल टाइम स्टाइल आइकॉन

Bollywood Gossips | भारतीय अभिनेत्री मल्लिक्का-ए-हुस्न रेखा आज भी लाखों दिलों की धड़कन है। रेखा 66 साल की हो चुकी है मगर आज भी वो खूबसूरती में नए दौर की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती है। इन्हें बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी का नाम दिया जाता है। रेखा जितनी मशहूर अपने समय में हुआ करती थी, उतनी ही आज है। भले ही वह 66 साल की हो चुकी हो लेकिन उनकी ग्रेस,एलिगेंस और खूबसूरती देखकर ऐसा बिल्कुल यकीन नहीं होता। ड्रेसिंग के मामले में आज भी रेखा (Rekha) का कोई जवाब नहीं। कांजीवरम से लेकर सिल्क की साड़ियों के साथ भारी भरकम ज्वैलरी और रेड लिपस्टिक में वो जब किसी इवेंट में पहुंचती हैं तो सारी लाइम लाइट चुरा लेती हैं।

बात करें साड़ियों की तो साड़ी भारतीय संस्‍कृति का एक परंपरावादी लिबास है। खास बात यह है कि आज फैशन के इस दौर में भी इसका चलन हल्‍का नहीं पड़ा, बल्कि आज नए फैशन के साथ यह कदमताल करती नजर आ रही है। और रेखा (Rekha) का लुक साड़ियों में तो क्या ही कहने, आज भी वो हर किसी के लिए फैशन आइकॉन की तरह हैं। चलिए देखते हैं रेखा की खूबसूरत साड़ियों का कलेक्शन जिसे पहनकर हर बार वह महफिल की सारी लाइमलाइट लूट लेती है।

Rekha की खूबसूरत सिल्क की साड़ियां

Rekha
  • रेखा (Rekha) ने सोनम कपूर और आनंद अहूजा के वेडिंग रिसेप्शन पर क्रीम और गोल्डन ट्रेडीशनल साड़ी को धोती स्टाइल में ड्रेप किया था। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का पर्स लिया था। स्टाइल को और ट्रेडिशनल लुक देने के लिए रेखा ने जड़ा नेकलेस, झुमके और मांग टीका भी पहना था। रेखा (Rekha) का यह लुक सभी को बहुत पसंद आया था।
Rekha
  • सिल्क साड़ियों के साथ एक्सेसरीज को कैसे बैलेंस करना है यह रेखा (Rekha) बखूबी जानते हैं। अपनी इस कला का प्रदर्शन उन्होंने एक शादी समारोह के दौरान किया था। समारोह में उन्होंने रेड और गोल्डन कढ़ाई धार साड़ी के साथ रेड और गोल्डन ज्वेलरी पहन रखी थी। यह कलर कंट्रास्ट रेखा (Rekha) के लुक में चार चांद लगा रहा था। उसके साथ दिखानी बालों में मोगरे का कजरा लगा रखा था। इस परिधान में रेखा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी।
Rekha
  • रेखा (Rekha) ने एक बार फिर सबकी नजरें अपनी ओर खींच ले जब वह एक सम्मान समारोह में वाइट एंड गोल्ड कलर की साड़ी में आई। लुक में कलर ऐड करने के लिए उन्होंने पिंक कलर का दुपट्टा भी कैरी कर रखा था।
Rekha
  • कलर कॉन्बिनेशन को कह रही करना हर किसी के बस की बात नहीं। पर बात रेखा की हो तो ग्रीन और पिंक कंबीनेशन की साड़ी में जब रेखा आइफा अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची तो उनके लुक की सबने जम कर तारीफ की थी।
Rekha
  • ढलती उम्र में भी कपड़ों के साथ में न एक्सपेरिमेंट करना हर किसी के बस की बात नहीं है। पर फैशन कभी उम्र का मोहताज नहीं होता ये बात रेखा (Rekha) ने साबित कर दी जब वो बॉलीवुड के एक फंक्शन में मैडम माया लुक में पहुंची। रेखा ने अपने इस मोनोटोन लुक को और क्लासी बनाने के लिए सनग्लासेस और रेड लिपस्टिक के कंबीनेशन का इस्तेमाल किया था।
Rekha
  • कोई भी महिला जब श्रींगार करती है तो निश्चित ही वह काफी खूबसूरत दिखती है और बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा जब सजती हैं तो क्या ही कहना, आपको पता होना चहिये कि मांगटीका रेखा उनकी स्टेटमेंट ज्वेलरी बन चुका है। रेखा अक्सर अपनी साड़ियों के साथ स्टेटमेंट मांगटीका का सरूर पहनती है। जो उनके ट्रेडिशनल लुक पर चार चांद लगा देता है। मल्लिक्का-ए-हुस्न रेखा के स्टाइल की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही है, क्योंकि उनका स्टाइल है ही इतना ख़ास।