Yuvraj Singh के घर की कीमत उड़ा देगा आपके होश, अपार्टमेंट से दिखता है अरब सागर का अद्भुत नजारा
Yuvraj Singh दो विश्व कप विजेता टीम में शामिल युवराज सिंह देश के लिए एक बेमिसाल ऑल राउंडर रहें हैं और 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। 2011 विश्व कप के दौरान ही उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई थी लेकिन इस चैंपियन खिलाड़ी ने कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर दुनिया को जीने का नया सबक दिया। भारतीय टीम के अलावा युवराज आईपीएल में भी नजर आ चुके हैं, फिलहाल युवराज क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और वर्तमान में नए खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं। 2016 नवंबर में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मॉडल हेजल कीच के साथ शादी की थी और दोनों मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं और आज हम आपको सिक्सर किंग क नाम से मशहूर युवराज के इस आलीशान अपार्टमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं।
इतने करोड़ के शानदार अपार्टमेंट में रहते हैं Yuvraj Singh
युवराज सिंह ने मुंबई के वर्ली इलाके में 16000 वर्ग फुट इलाके में ये शानदार अपार्टमेंट खरीदा हैं, अपार्टमेंट से नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता हैं, दरअसल उनका ये घर सी फेसिंग हैं और अरब सागर के सुहावने दृश्य यहां से नजर आते हैं। युवराज का ये अपार्टमेंट 29वी मंजिल पर स्थित हैं और उन्होंने ये अपार्टमेंट 64 करोड़ में खरीदा हैं, युवराज सिंह के इस घर में शानदार लिविंग रूम के साथ-साथ, बड़े-बड़े कमरे, वर्ल्ड क्लास मोनोक्रोम किचन हैं।
Anushka Sharma: बेटी वामिका को जन्म देने के 3 महीने बाद अनुष्का ने शुरू की शूटिंग
कर चुके हैं अपने घर की वीडियो शेयर
युवराज सिंह ने कई बार सोशल मीडिया पर अपने घर की वीडियो शेयर की हैं जिसमें वो अपने लंबे बालों को काटते हुए नजर आ रहे थे जिसमें उन्होंने पीली रंग वाली डायनोसोर कैप पहनी हुई थी, इस वीडियो के अलावा उन्होंने एक और वीडियो शेयर की जिसमें उनके बेडरूम की झलक दिखाई दी, उनके अपार्टमेंट के कमरे में लाइट्स काफी डिम थी और कमरा बहुत सुंदर दिखाई दे रहा था। उनके बेडरूम में मौजूद बेड बड़ा ही आरामदायक दिखाई दे रहा था, उनके कमरे में बेड के साथ ही सोफे भी रखे हुए हैं।
ये हैं देश की सशक्त महिला एथलीट, जो बन रही हौसले और जुनून की मिसाल
शानदार गेम रूम भी हैं अपार्टमेंट में
युवराज को गेम का बहुत ज्यादा शौक हैं इसलिए उन्होंने अपने इस अपार्टमेंट में एक खास गेम रूम बनवाया हुआ हैं, जहां वो अक्सर अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ वीडियो गेम खेलते हुए दिखाई देते हैं। उनके घर की डेकोरेशन काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं इसके अलावा उन्होंने अपने घर को बेहद ही आलीशान बनाया हुआ हैं। उनके रूम से ही बालकॉनी जुड़ी हुई हैं, उनके कमरे में सफेद और ग्रे रंग के पर्दे लगे हुए हैं, युवराज सिंह ने एक और वीडियो अपलोड की हैं जिसमें वो सचिन तेंदुलकर को चैलेंज करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
देश के लिए दिया अमूल्य योगदान
युवराज सिंह ने क्रिकेट के क्षेत्र में देश के लिए काफी योगदान दिया हैं, 2011 वर्ल्ड कप में उनके द्वारा किये ऑल राउंड प्रदर्शन की वजह से भारत को खिताब जीतने में सफलता मिली थी, इसके अलावा युवराज को 2007 में टी-20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टार्ट ब्रॉड को एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे।