Gangubai Kathiawadi की असली कहानी
अभी हाल ही में संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म Gangubai Kathiawadi का फर्स्ट टीजर और पोस्टर सामने आ चुका है। गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में आपको आलिया भट्ट नजर आएंगी। फर्स्ट पोस्टर में आलिया भट्ट का गंगूबाई वाला अवतार देखकर फैंस के होश ही उड़ गए हैं लोग पोस्टर देखने के बाद आलिया भट्ट को खासा पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है जिसमें Gangubai Kathiawadi का किरदार आलिया भट्ट निभा रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हैं। जिस तरह से इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है, ऐसी उम्मीद है कि यह फिल्म जरूर एक सफल फिल्म साबित होगी। यह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की बायोग्राफी पर आधारित है।
कौन है गंगूबाई काठियावाड़ी | Gangubai Kathiawadi
गंगूबाई काठियावाड़ी का असली नाम ‘गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी’ था। गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम के पीछे एक खास मतलब था, उन्हें इस नाम से इसलिए बुलाया जाता था क्योंकि वह गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थी। गंगूबाई काठियावाड़ी की स्टोरी बहुत ही हैरान कर देने वाली है। हुसैन जैदी की किताब के अनुसार, गंगूबाई काठियावाड़ी एक फिल्म एक्ट्रेस बनना चाहती थी। एक बार गंगूबाई को अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करने के लिए मुंबई भाग आई थी। लेकिन गंगूबाई की किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था। गंगूबाई मुंबई तो भाग गई लेकिन कुछ ही दिनों में उन्हें पता चला कि उनका पति धोखेबाज है। गंगूबाई के पति ने महज 500 रुपए के लिए गंगूबाई को मुंबई के कमाठीपुरा के एक रेड लाइट एरिया में बेच दिया था।
हुसैन जैदी की किताब में यही दिखाया गया है कि किस तरह से गंगूबाई काठियावाड़ी ने अपनी जिंदगी से जंग लड़ी और कैसे वह मुंबई की सबसे बड़ी फीमेल डॉन बन गई। जब गंगूबाई के पति ने उन्हें कोठे में भेज दिया था तब डॉन करीम लाला की गैंग के किसी आदमी ने उसके साथ रेप कर दिया था। अपने ऊपर हुए इस अत्याचार के लिए गंगूबाई ने आवाज उठाना सही समझा और डॉन करीम लाला के पास न्याय मांगने के लिए चली गई। आगे चलकर गंगूबाई में डॉन करीम लाला को ही अपना भाई बना लिया जिसके बाद गंगूबाई को पावर मिल चुकी थी और फिर इसी के साथ गंगूबाई के फीमेल डॉन बनने तक का सफर शुरू हो जाता है।
वेश्याओं से हमदर्दी रखती थी गंगूबाई
गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा में कुछ महिलाओं के साथ अपना कोटा चलाती थी। गंगूबाई को वेश्याओं से बहुत ही ज्यादा हमदर्दी थी वह किसी को अपनी मर्जी के बिना कोठे पर नहीं रखती थी साथ ही उन्होंने काफी समय तक वेश्याओं को उनका अधिकार दिलाने की कोशिश भी की इसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से भी मुलाकात की थी। गंगूबाई का मानना था कि किसी महिला का सेक्स वर्कर होने का मतलब यह नहीं है कि कोई भी उनका शोषण करें। गंगूबाई के इसी प्रयास के चलते एक समय ऐसा आया जब उन्हें हर कोई जानने लगा, यहां तक कि कमाठीपुरा में तो हर घर में उनकी मूर्ति और तस्वीरें भी मिल जाया करती थी। कुछ ही समय में ‘गंगूबाई मैडम ऑफ कमाठीपुरा’ के नाम से प्रसिद्ध हुई।
संजय लीला भंसाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का फर्स्ट की टीज़र और पोस्टर लॉन्च हो चुका है, जिसमें हमें आलिया भट्ट नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट गंगूबाई के रूप में काफी शानदार नजर आ रही है और उन्हें अपने इस अवतार के लिए बहुत वाहवाही भी अपने फैंस से मिल रही है। गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार जहां एक हमदर्द महिला वाला है वही वे एक माफिया क्वीन भी है| इसलिए इस किरदार के लिए आलिया भट्ट से बहुत उम्मीदें जताई जा रही है। बता दे, यह फिल्म 11 सितंबर 2021 को रिलीज होने वाली है।