इन अभिनेत्रियों ने निभाया खुद से बड़े एक्टर्स की माँ का रोल
आज हम बॉलीवुड की बात करने जा रहें हैं, क्योंकि हर वो इंसान जो एक्टर या एक्ट्रेस बनना चाहते हैं| वो एक बार अपना कदम बॉलीवुड मे रखना चाहता हैं| शुरुआत में उसे कोई भी रोल मिल जाए वो हर रोल करने के लिए तैयार हो जाता हैं| फिल्मों में मुख्य किरदार एक हीरो और हीरोइन का होता हैं उसके बाद आता हैं विलन का नंबर| फिल्म में माँ का किरदार अहम होता हैं| इस बात को सभी जानते हैं वैसे जानकारी के लिए आपको बता दे ‘दीवार’ फिल्म का डायलॉग “मेरे पास माँ हैं” हर किसी के जुबान पर आज भी हैं|
जिससे मालूम होता हैं की माँ का रोल कितना महत्व रखता हैं| बॉलीवुड में कई अभिनेत्रिया आयी जिन्हे बतौर हीरोइन के रूप में सफलता न मिलने पर उन्होने माँ का किरदार निभाना शुरू कर दिया| और वे उसमें सफल भी हुई| आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में आपको बताएँगे जिन्होने अपने उम्र या अपने से बड़े एक्टर्स के माँ की भूमिका निभाई|
शेफाली शाह और अक्षय कुमार
शेफाली शाह की उम्र मात्र 44 साल हैं जबकि अक्षय की उम्र 49 साल है| अक्षय शेफाली से 5 साल बड़े हैं परंतु शेफाली शाह ने वर्ष 2005 में अक्षय कुमार की माँ का रोल्ल निभाया था| अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाते हुए शेफाली ने “वक़्त: द रेस अगेंस्ट टाइम” में अच्छा अभिनय किया था| शेफाली ने हाल ही में आयी एक फिल्म में अनिल कपूर की पत्नी का रोल निभाया|
यह भी पड़े : दीपिका और सोनम से भी पहले कैटरीना कैफ रचाने वाली हैं ‘शादी’, लाल जोड़े में सामने आई ये तस्वीरें
राखी गुलज़ार और अमिताभ बच्चन
राखी जो की कभी अमिताभ की प्रेमिका का किरदार निभाया करती थी| आपको तो फिल्म “मुकद्दर का शिकंदर” फिल्म तो याद ही होगा| इसमें उन्होने ने अमिताभ की प्रेमिका का किरदार निभाया था और कई फिल्मों में उन्होने उनकी पत्नी का भी किरदार भी निभाया हैं| फिर 1982 में आयी फिल्म “शक्ति” में राखी ने अमिताभ बच्चन की माँ का किरदार निभाया| आपको शायद मालूम नहीं की राखी से अमित जी 5 साल बड़े हैं|
रीमा लागू और ऋषि कपूर
रीमा लागू जिनका हाल ही में निधन हो गया| रीमा अपने माँ के किरदार को बखूबी निभाती थी और उसमें जन दल देती थी| 36 साल की रीमा ने खुद से 5 साल बड़े एक्टर ऋषि कपूर की माँ का रोल निभाया था| आपको बता दे की उन्होने “श्रीमान आशिक” में ऋषि कपूर की माँ का किरदार निभाया था|
सुप्रिया कार्निक और ऋतिक रोशन
सुप्रिया कार्निक ने अपने से 1 साल बड़े एक्टर ऋतिक रोशन की माँ का किरदार “यादें” फिल्म में बखूबी निभाया था|
हिमाँनी शिवपुरी और सलमान खान
सलमान जैसे एक्टर के साथ काम करना हर किसी की तमन्ना होती हैं| चाहे वह माँ का ही रोल क्यों न हो| “बीवी नंबर 1 ” में हिमानी ने सलमान की माँ का किरदार बड़े ही मजेदार तरीके से अपनाया|
सुप्रिया पाठक और केके मेनन
सरकार फिल्म एक यादगार फिल्म हैं जिसमें की सुप्रिया पाठक ने जिनकी उम्र मात्र 44 वर्ष थी उन्होने उस वक्त 39 वर्षीय केके मेनन की माँ का किरदार निभाया|
फरीदा जलाल और अनिल कपूर
फरीदा जलाल को कौन नहीं जानता आखिर उन्होने माँ के किरदार में बॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्मे दी हैं| उन्होने जो माँ का किरदार निभाया हैं वो काबिले तारीफ हैं| फिल्म “लाड़ला” में मात्र 7 साल की उम्र के फासले को माँ और बेटे के जोड़ी के रूप में दिखाया गया था|
वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन
“नमक हलाल” फिल्म हर किसी को याद होगा और याद भी कैसे न हो आखिर यह एक यादगार फिल्म है| इसमे वहीदा रहमान को अमिताभ की माँ का रोल निभाते हुए देखा गया हैं| वहीदा अमिताभ से मात्र 4 साल बड़ी हैं |
बॉलीवुड में हम अक्सर देखते हैं की अभिनेताओ की उम्र हमेशा से ही बड़ी रही हैं| अभिनेत्रियों की या तो उम्र उनके बराबर होगी नही तो वे हमेशा ही छोटी होती हैं| एक अभिनेत्री आज जिस अभिनेता की हीरोइन हैं कल वो उसके माँ का रोल भी निभा सकती हैं|