Digital India : तरक्की इसे कहते हैं
आज प्रातः जब मैं ATM से पैसे निकालने पहुंचा तो देखा कि ATM कक्ष में एक सफाईकर्मी मौजूद था जो साफ-सफाई पूरा करने के पश्चात एटीएम की फोटो खींच रहा था। थोड़ी शंका और ज्यादा उत्सुकतावस उससे पूछा, “फोटो क्यों ले रहे हो?” बड़े ही प्रेम से फोन दिखाते और समझाते हुए उसने मुझे जो जानकारी दी उसे मैं सुनकर एकदम स्तब्ध रह गया। शायद आप रहते तो आप भी हैरान ही हो जाते।
उसने बताया, सर मैं सफाई पूरा होने के प्रमाण स्वरूप यह फोटो रोज बैंक के हेड ऑफिस मुंबई भेज देता हूं। इसी के आधार पर मेरी मजदूरी प्रति माह मेरे बैंक खाते में आ जाती है। मेरी उत्सुकता और बड़ गयी कि आखिर यह सब क्या है और कैसे होता है और सबसे अहम बात कि क्या यह तरीका सही है?
उसने मेरी उत्सुकता को पहचानते हुए मुझे और जानकारी दी, उनसे बताया कि पहले शुरू-शुरू में हमें चेहरे की फोटो भी भेजनी पड़ती थी, परंतु अब नहीं। मैं महीने में 6 से 7 हजार रुपये 5-6 ATM की सफाई के माध्यम से कमा लेता हूं और बचे हुए समय में अन्य काम करता हूं। कुछ ऐसी है Digital India की जमीनी हकीकत।