Post Office की इस स्कीम से पति-पत्नी मिलकर घर बैठे कमाँ सकते हैं 59400 रु, जानें कैसे
एक वक़्त था जब नियम कुछ इस तरह से चलते थे कि कमाई में से खर्च करने के बाद जो बचता है उसे संभाल के रखो। लेकिन जैसे जैसे समय बदलते गया वैसे वैसे बचत की परिभाषा भी बदलती चली गई। आज की तारीख में विशेषज्ञों का मानना है कि कमाई में से पहले बचत करो और उसके बाद जो बचे उसी से गुजारा करो। अब इसके लिए भले ही आपको अपनी तमाम इच्छाओं को कुछ वक़्त के लिए दबानी ही क्यों ना पड़ जाये। हालाँकि यहाँ पर आपको एक बता साफ़ करते चलें कि विशेषज्ञ ऐसा नही कहते हैं कि ये पैसे आप अपने गुल्लक या तिजोरी में भर कर रखें, बल्कि इसे निवेश करने को कहते हैं ताकि पैसे से पैसा कमाया जा सके।
हर किसी की कमाई 6 अंकों में हो यह जरूरी नहीं है, आप हर महीने छोटी बचत ही करें लेकिन पैसा जरूर बचाएं और उसे निवेश भी करें। पोस्ट ऑफिस में तमाम ऐसी योजनाएं हैं जो छोटी बचत के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इनसे आप अपनी मासिक कमाई का जरिया भी बना सकते हैं। बता दें कि अगर पति-पत्नी मिल कर निवेश करते हैं तो यहाँ मौजूद योजना के अनुसार हर वर्ष करीब 59 हजार रु तक की कमाई हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कैसे।
पोस्ट ऑफिस की हर महीने कमाई कराने वाली योजना
सबसे पहले तो आपको बता दें कि निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस एक बहुत ही बेहतर विकल्प है। यहां आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। अगर आप सही तरीके और समझदारी से अपने बचत किये हुए धन को निवेश करते हैं तो आपको काफी लाभ हो सकता है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) कमाई के लिए सस्बे बेहतर विकल्प है। आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना में जॉइंट अकाउंट खुलवाया सकते है। इससे मिलने वाला लाभ दोगुना हो जाएगा। आइये जानते क्या है निवेश का तरीका।
इस तरह करें निवेश
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी पति/पत्नी के साथ पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में समिल्लित खाता खुलवाना होगा। नियम के अनुसार आप इस योजना के एकल अकाउंट के तहत न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते है। वहीं दूसरी तरफ यदि खाता जॉइंट हो तो अधिकतम निवेश की राशि बढ़कर 9 लाख रु हो जाती है। यानी की ज्यादा पैसा और ज्यादा लाभ। वैसे आपको ये भी बता दें की आप चाहें तो दो से अधिक लोग भी इस योजना में एक साथ इस योजना में जुड़ सकते हैं हालाँकि अधिकतम राशि की सीमा 9 लाख रुपये ही रहेगी। मैच्योरिटी पर सभी को बराबर पैसा बांटा जाता है।
कितनी है ब्याज दर
जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस की इस बचत योजना के लिए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस हिसाब से POMIS योजना पर पहले की ही भाँती 6.6 फीसदी का ब्याज मिलला रहेगा। इस योजना के तहत रिटर्न सालाना आधार पर तय किया जाता है। मान लीजिये कि अगर आपने 9 लाख रु का निवेश किया है तो 6.6 फीसदी ब्याज दर के अनुसार आपको 59,400 रु सालाना का रिटर्न मिलता है। यानी कि 9 लाख रु पति-पत्नी के जॉइंट अकाउंट में जमा करने के बाद दोनों साल भर में मिल कर घर बैठे 59,400 रु कमा सकते हैं।
कैसे खुलवाएं खाता
यदि आप भी पोस्ट ऑफिस के इस मंथली इनकम स्कीम योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस की ब्रांच जाना होगा। देश भर में कई शहरी तथा ग्रामीण हिस्सों में इंडिया पोस्ट की शाखाएं मौजूद हैं। आपको अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इन सभी में से किसी एक की फोटो कॉपी देनी होगी। साथ ही इसके अलावा आपको अपने एड्रेस का प्रूफ भी देना होगा और साथ में पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ देने होंगे और आपका खाता खुल जायेगा।
क्या होती है हेलीकाप्टर मनी, कोरोना संकट में हो सकती है इकॉनमी के लिए मददगार | Helicopter Money