श्रीदेवी की निधन के बाद बेटी जाह्नवी ने उनकेे याद में लिखा भावुक संदेश, पढ़कर आपकी भी आंखे भर आएगी
बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में एक शादी समरोह के दौरान बाथटब में डूबने से उनका निधन हो गया था जिसके वजह से उनके पति और दोनों बेटियां जाह्नवी और ख़ुशी जो उनके दिल के बहुत करीब थी उनको काफी गहरा सदमा लगा है लेकिन अब इतने दिनों के बाद पहली बार अपनी मां के निधन के बाद जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ जुड़ी हुई यादों को शेयर किया है जिसके जरिये उन्होंने एक सन्देश भी दिया है माँ के महत्व पर जिसे पढ़ कर आपका दिल रो देगा।
बता दें की सात मार्च को जाह्नवी कपूर का बर्थडे है, उससे पहले ही मां के चले जाने के दर्द को उन्हें साझा किया है। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर मां की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि ”मेरे बर्थडे पर मैं आप लोगों से इतना कहना चाहती हूं कि आप अपने पेरेंट्स से प्यार करें।”
जाह्नवी ने लिखा है- मेरे अंदर एक अजीब सा खालीपन है, मैं जानती हूं की अब मुझे आपके बिना रहना सीखना होगा। इस खालीपन के साथ भी मैं आपके प्यार को महसूस करूंगी। मैं हमेशा महसूस करती हूं की आप मुझे दुख और दर्द से प्रोटेक्ट कर रही हो। जब भी मैं आंख बंद करती हूं, तो मैं हमेशा अच्छी यादों के बारे में सोचती हूं।
यह भी पढ़े : तो क्या दिव्या भारती की तरह ही एक पहेली बनकर रह जाएगी श्रीदेवी की मौत
जाह्नवी ने लिखा, ”आप मेरे अंदर हैं. आप खुशी में हैं, आप पापा में हैं. हमारे बीच जो भी है वह बहुत मजबूत है। यह बेशक से पूरा ना हो लेकिन शायद ये आगे बढ़ने के लिए काफी हो सकता है।”
जाह्नवी कपूर ने फैंस से अपनी मां को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने को भी कहा है। जाह्नवी ने कहा, ”आप मेरी मां को प्यार करते रहिए, पर ये जानिए कि मेरी मां का एक बड़ा हिस्सा वो है जो प्यार उन्होंने पापा के साथ बांटा है। उनके प्यार जैसा दुनिया में कुछ भी नहीं है.”जाह्नवी कपूर ने ये भी लिखा- आप मुझमें, खुशी में और पापा में हमेशा रहेंगीं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं आप मेरी सब कुछ हैं।
जाह्नवी ने लोगों से अपने मां-पापा के प्यार का सम्मान करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा, ”उनके प्यार का सम्मान कीजिए, क्योंकि जब भी ऐसा नहीं होता है तो वह दुख देता है। जाह्नवी ने लिखा, ”मैंने और खुशी ने अपनी मां को खोया है, पर मेरे पापा ने अपनी ‘जान’ खो दी है। वो एक एक्टर, एक मां और एक पत्नी से कहीं ज्यादा थीं। वह अपने जिंदगी के सभी किरदारों में बेस्ट थीं।’