जानें, आखिर हर रोज सुबह उठकर सबसे पहले क्या पीती थीं “श्रीदेवी”
जैसा की हम जानते हैं की बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही और वो भारतीय सिनेमा की एक ऐसी कलाकार थी जिसकी जगह कोई भी नहीं ले सकता वो हमेशा से ही बॉलीवुड की चांदनी रही हैं और रहेंगी | खबरों के मुतबिक श्रीदेवी अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गयी हुई थी लेकिन वो क्या जानती थी की वो वहाँ से लौटकर भारत वापस कभी नहीं आ पाएंगी | उनकी मौत की खबर से उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है। अब श्रीदेवी तो हमारे बीच नहीं रही लेकिन उनकी कुछ सुनहरी यादें हैं जिन्हें हम कभी भूल नहीं पाएंगे |आज हम आपको उन्ही की एक बात शेयर करने वाले हैं जिसे जानकर आप भी बह्वुक हो उठेंगे |
यह भी पढ़े :श्रीदेवी के कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत पर उठे कई सवाल, आखिर क्यों दो दिन तक खुद को होटल के कमरे में कर रखा था बंद
बता दे कुछ साल पहले सहारा की बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम में तमाम कॉमेडियंस भी आए थे।उसी शो के दौरान स्टेज पर एक कॉमेडियन ने श्री देवी से ये पूछ लिया की -क्या आपने सुबह उठकर कभी चाय बनाई है? तो उन्होंने इस सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा नहीं मैं सुबह चाय नहीं बनाती मेरे पति मेरे लिए चाय बनाकर लाते हैं। उनकी यह बात सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाके जोर जोर से हंसने लगे |श्रीदेवी शुरू से ही लाखों महिलाओं की आइडल थीं।
बता दे श्रीदेवी 13 अगस्त 1965 को तमिलनाडु के शिवकासी में पैदा हुईं। बचपन से ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी। चार साल की उम्र में 1967 में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म मुरुगा में बतौर चाइल्ड एक्टर अपना अभिनय दिखाया। इसके बाद 1975 में बॉलीवुड फिल्म जूली में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया।