शोएब से शादी करने के बाद दीपिका ने बदला अपना धर्म, जानें क्या हैं उनका नया नाम
आजकल छोटे परदे की बात करे तो शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की शादी बहुत जोरों से खबरों में है। पहले दोनों की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें खूब वायरल हुई इसके कल इन दोनों ने शादी भी कर ली और शादी के बाद दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आयी। शादी इस्लामिक रीति-रिवाजों से हुई है। अब दोनों की शादी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक दीपिका ने शोएब से शादी के लिए अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म कबूल लिया है।
शादी के बाद अब उनका नया नाम होगा ‘फैजा’ होगा। शादी के कार्ड पर भी शोएब के साथ फैजा नाम ही लिखा गया है। हालांकि इसे लेकर दीपिका या शोएब की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। दीपिका के परिवार वालों ने इस बात से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि दीपिका शादी के बाद भी हिंदू ही रहेंगी। हालांकि अब वह दीपिका कक्कड़ नहीं बल्कि दीपिका इब्राहिम होगीं।
यह भी पढ़े :अनीता भाभी और हप्पू सिंह का असल जिंदगी में हैं ये रिश्ता, जानकर चौंक जाएंगे आप
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दीपिका और शोएब पिछले कई सालों से लिव इन रिलेशन में हैं| इससे पहले भी शोएब ने कहा था कि दीपिका निकाह करना चाहती है और शादी में कुछ हिंदू रस्में भी होंगी। तो उसी के मुताबिक दोनों ने मेहंदी, हल्दी और संगीत की रस्म भी रखी। बता दें कि दीपिका ने रौनक मेहता से 2013 में लव मैरिज की थी, लेकिन साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। शोएब और दीपिका की मुलाकट ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी उसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और आपको ये भी बता दें कि दीपिका टीवी की दुनिया में छा जाने से पहले ही शादीशुदा थीं।
इन दोनों ने ‘नच बलिए’ में अपनी यह प्यारी सी लवस्टोरी शेयर की थी. हल्दी की रस्म में ये दोनों बहुत प्यारे नजर आ रहे थे| शादी से पहले इन दोनों ने बिलकुल फिल्मी तरीके से प्री-वेडिंग शूट करवाया था और इस समय इनकी मेहेंदी से लेकर शादी तक की तस्वीरें हर तरफ छाई हैं|हाल ही में दीपिका अपनी मेहंदी सेरेमनी के दौरान ब्लैक कुर्ता और फ्लॉरल दुपट्टे में नजर आईं शोएब इब्राहिम के साथ दीपिका के अफेयर की खबरें काफी समय से चर्चा में थी दीपिका की शादी का ये कार्ड गांव में बांटे गए हैं।