लाइव रेडियो शो के दौरान इस महिला प्रेजेंटेटर ने दिया बच्चे को जन्म, वायरल हो रहा है वीडियो
कहा जाता है किसी माँ के लिए उसके बच्चे से बढ़कर इस दुनिया में कोई चीज नहीं होती है और इसीलिए वो आपने बच्चे के लिए कसी भी हद तक जा सकती है |ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका में जहाँ एक रेडियो स्टेशन में ही एक रेडियो प्रजेंटर ने आपने लाइव शो के दौरान ही अपने बच्चे को जन्म दिया है |
दरअसल ये घटना अमेरिका के सेंट लुईंस के ‘द आर्क’ स्टेशन की है जहां एक प्रॉक्टर प्रेग्नेंट थी और उनकी डिलीवरी डेट भी नजदीक आ चुकी थी और तभी सोमवार के दिन अचानक से शो के दौरान ही उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी जिसकी वजह से रेडियो स्टेशन ने अस्पताल के अंदर ही बच्चे के जन्म के पूरे इंतज़ाम कराए गये |
बच्चे की डिलीवरी तय तारीख़ से पहले ही हो गई इसलिए उन्हें अचानक ही शो की तैयारी करनी पड़ी जिसके बाद उन्होए यह तय किया की वो अपने इस अनमोल पल को को श्रोताओं के साथ भी बतना चाहती थी इसीलिए उन्होंने इस पल को को श्रोताओं के साथ बांटना शानदार था, ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था. प्रॉक्टर ने कहा कि बच्चे को लाइव शो में जन्म देना “मेरे काम का ही एक विस्तार था, जो मैं हर दिन करती हूं| प्रॉक्टर के को-होस्ट ने इस शो को एक जादुई और शानदार लम्हा बताया.
यह भी पढ़े :गौर से देखें इस पापड़ बेचने वाले शख्स को ये कोई आम व्यक्ति नहीं, सच जानकर हर कोई है हैरान
मैं अपने ज़िंदगी के हर पहलू को अपने श्रोताओं को साथ शेयर करती हूं.”इस प्रोक्टर ने जब इस बच्चे को जन्म दिया तभी से रेडियो पर बच्चे के नाम को लेकर वोटिंग शुरू हो गई थी. प्रोग्राम के डायरेक्टर स्कॉट रॉडी ने एक अख़बार से बात करते हुए कहा कि दंपति के चुने गए 12 नामों के लिए हमने वोटिंग शुरू कर दी थी
बच्चे के जन्म के बाद लाखों श्रोताओं की वोटिंग चलती रही हालाँकि प्रॉक्टर ने बच्चे का नाम जेमसन रखा है और आपको बता दे की प्रोक्टर ने यह नाम भी श्रोताओं की राय लेने के बाद रखा गया है| रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉक्टर अब कुछ दिनों के लिए अपने शो से दूर रहेंगी, वो मैटरनिटी लीव पर जा रही हैं|