IAS Officer Salary: जानें UPSC परीक्षा पास करने के बाद एक IAS ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती हैं
IAS Officer Salary | सिविल सेवा परीक्षा यानी UPSC की परीक्षा देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक मानी जाती हैं, हर किसी छात्र के लिए UPSC परीक्षा को पास करना मुमकिन नही होता। UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले हर उम्मीदवार का सपना परीक्षा पास कर IAS ऑफिसर बनने की होती हैं। वैसे तो सिविल सेवा परीक्षा की शुरुआत मुगल काल और मौर्य साम्राज्य से हो चुकी थी लेकिन वर्तमान सिविल सेवा परीक्षा ब्रिटिश काल की इम्पीरियल सिविल सर्विस पर आधारित हैं, अब सवाल ये उठता है कि इतनी कठिन परीक्षा को पास करने के बाद एक आईएएस अधिकारी की तनख्वाह (IAS Officer Salary) कितनी होती होगी, यक़ीनन बहुत सारे लोग इस तथ्य से आज भी अनजान होंगे, तो चाहिए आज हम आपको उसके बारे में बताते हैं।
IAS Officer Salary: आईएएस बनाना हर किसी का सपना
UPSC परीक्षा के एक प्रयास में दो साल लगते है जिसमें पहला साल प्रीलिम्स से पहले तैयारी में बीतता है जबकि दूसरा साल प्रीलिम्स से इंटरव्यू तक बीत जाता है, कुल मिलाकर प्रत्येक उम्मीदवार प्रीलिम्स से इंटरव्यू तक कुल 32 घंटे की परीक्षा में बैठ चुका होता हैं। औसतन 9 लाख से लेकर 10 लाख उम्मीदवार हर वर्ष UPSC के लिए आवेदन देते हैं और उनमें से लगभग 5.5 लाख उम्मीदवार प्रीलिमिनरी परीक्षा में बैठ पाते हैं।
प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम हर वर्ष अगस्त के मध्य में घोषित किया जाता हैं जबकि अंतिम परिणाम अगले साल मई माह में आता हैं। प्रीलिम्स परीक्षा हर साल जून में आयोजित की जाती हैं जबकि मुख्य परीक्षा हर साल अक्टूबर में होती हैं, इंटरव्यू मार्च माह में होता हैं।
अलग-अलग विभागों में होती हैं नियुक्ति
UPSC परीक्षा पास करने के बाद IAS अधिकारियों को अलग-अलग मंत्रालयों में नियुक्त किया जाता हैं, इसके अलावा IAS अधिकारी बनते ही ये देश की ब्यूरोक्रेसी का हिस्सा बन जाते हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों या जिलों के प्रशासनिक मामलों के अधिकारी भी बन जाते हैं। किसी भी IAS अधिकारी के लिए सबसे बड़ा पद कैबिनेट सेक्रेटरी का होता हैं।
IAS Officer Salary : मिलता है आकर्षक वेतन
भारतीय महिलाओं के लिए Indian Air Force ज्वाइन करने के हैं तीन तरीके
UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद IAS अधिकारियों को बहुत ही आकर्षक वेतन (IAS Officer Salary) मिलता हैं, देश मे लागू 7वें वेतन आयोग के अनुसार हर बेसिक IAS अधिकारी का मूल वेतन 56100 रुपये होता हैं। इस वेतन के अलावा उन्हें यात्रा भत्ता (Travel Allowance) और महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) भी मिलता हैं, अगर उनके कुल वेतन की बात की जाए तो ये लगभग 1 लाख रुपये प्रतिमाह से भी ज्यादा हो जाता हैं। इसके अलावा अगर कोई IAS अधिकारी कैबिनेट सेक्रेटरी के पद तक पहुंच जाता हैं तो उनका वेतन लगभग 2.5 लाख प्रतिमाह तक पहुंच जाता हैं।
IAS अधिकारियों के ग्रेड द्वारा होता हैं वेतन नियंत्रित
हर IAS अधिकारी का वेतन (IAS Officer Salary) IAS अधिकारियों के ग्रेड पर निर्भर करता हैं, हर IAS अधिकारी को उनकी सेवा के वर्षों के आधार पर ग्रेड दिया जाता हैं। इसके अलावा IAS अधिकारियों को उनके अनुभव के आधार पर ऊंचे ग्रेड में प्रमोट कर दिया जाता हैं और कई बार उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर भी उन्हें प्रमोशन दिया जाता हैं। हर IAS अधिकारी के वेतन स्ट्रक्चर को कुल 8 ग्रेड में बांटा गया हैं, जिसमें हर ग्रेड का निश्चित मूल वेतन होता हैं।
इसके अलावा उनके वेतन में महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, चिकित्सा भत्ता और वाहन भत्ता भी शामिल होता हैं, IAS अधिकारी का महंगाई भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस उनकी किस शहर में पोस्टिंग हुई है उस पर निर्भर करता है।