Zodiac Stones : अच्छा भाग्य लाने के साथ साथ बीमारी भी दूर करते हैं नवग्रहों के 9 प्रमुख रत्न
Zodiac Stones | आज की तारीख में विज्ञानं इतनी ज्यादा तरक्की कर चुका है कि डॉक्टरों के पास हर बीमारी का इलाज है, वहीं दूसरी तरह कुछ प्राचीन मान्यता को मानने वाले लोग भी है जो आज भी यह मानते है कि हर बीमारी का इलाज चिकित्सक के पास नही हैं। हम बात कर रहे हैं उन ज्योतिषों की जिनका मानना है कि रत्नों को कुंडली के अनुसार धारण करने से रत्न जातक में रोगों से लड़ने की शक्ति पैदा करते हैं। आयुर्वेद में रत्नों की भस्म द्वारा रोग निवारण के प्रयोग बताए गए हैं। रत्न भाग्योन्नति में सहायक तो होते हैं क्योंकि रत्नों में ग्रहों की ऊर्जा होती है और यही शुभ ऊर्जा स्वास्थ्य भी प्रदान करती है।
Zodiac Stones: 9 रत्न जो बीमारी से रखेंगे दूर
- सूर्य-माणिक,
- चंद्र-मोती,
- मंगल-मूंगा,
- बुध-पन्ना,
- गुरु-पुखराज,
- शुक्र-हीरा,
- शनि-नीलम,
- राहू-लहसुनिया,
- केतु-लाजावत।
कौन से रोग में कौन सा रत्न धारण करना चाहिए | Zodiac Stones
1- मोती नामक रत्न तनाव व स्नायु रोगों के धारण किया जाता है।
2- लाड़ली नामक रोग हृदय रोग, बवासीर एवं नजर रोग के लिए धारण कर सकते हैं।
3- मूंगा, मोती, पन्ना -मूंगा, मोती, पन्ना एक ही अंगूठी में मोतियाबिंद को नष्ट करने के लिए धारण किया जाता है।
4- पन्ना, पुखराज, मूंगा-पन्ना, पुखराज, मूंगा,एक ही अंगूठी में ब्रेन ट्यूमर के लिए धारण किया जाता है।
5- माणिक, मूंगा, पुखराज – सर्दी, खांसी, बुखार जिसे बार-बार होता है, वह किया जाता है।
6- हीरा नामक रत्न शुक्रवार को चांदी में धारण करने से शरीर के किसी भी भाग में जलन (गर्मी), जादू-टोना, भूत-प्रेत बाधा, गले के रोग, अजीर्ण, वायु प्रकोप, मुख के रोग, पेशाब विकार आदि रोग दूर होते हैं।
इसी प्रकार हमारे ऋषि-मुनियों ने रत्नों से भी कई बीमारियों के उपचार ज्योतिषी शास्त्र में बताए हैं। ये हमारे देश की ज्योतिष विद्या का एक अद्भुत चमत्कार ही है।