मंगलवार विशेष: जानें हनुमान जी की किस मुद्रा से मिलता है कौन-सा आशीर्वाद
भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने से सारे संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं| ऐसा माना जाता हैं कि भगवान हनुमान एक मात्र ऐसे देवता हैं जो अपने भक्त से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं| यदि सच्चे मन से कोई भी व्यक्ति उनकी पूजा-अर्चना करे तो हनुमान जी उसके ऊपर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखते हैं| बता दें कि भगवान हनुमान कि पूजा-अर्चना का सबसे शुभ दिन मंगलवार और शनिवार माना जाता हैं| यदि आप भगवान को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन आप सच्चे मन से उनकी आराधना करे| दरअसल आज यानी मंगलवार विशेष को हम आपको बताने जा रहे हैं कि हनुमान जी की कौन सी मुद्रा का पूजा करने से क्या आशीर्वाद मिलता हैं|
मंगलवार विशेष : ऐसे पायें बजरंगबलि का आशीर्वाद
(1) उत्तर मुखी हनुमान जी की मूर्ति या फोटो की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं| इसके अलावा सुख-समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त होता हैं|
(2) ऐसी मान्यता हैं कि हनुमान जी ने अपनी शक्तियों का प्रभाव इसी दिशा में सबसे अधिक दिखाया था| इसलिए इस दक्षिण मुखी दिशा वाले हनुमान जी की मूर्ति या फोटो की पूजा करने पर आपको उनकी कृपा प्राप्त होगी| इसके साथ दक्षिण दिशा से आने वाली नकारात्मक शक्ति भगवान हनुमान की मूर्ति देखकर वापस लौट जाएगी|
(3) शास्त्रो के मुताबिक हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं इसलिए भूल कर भी अपने बेडरूम में उनकी फोटो ना लगाए|
(4) घर में दक्षिण दिशा में बैठी हुयी मुद्रा में भगवान हनुमान का फोटो लगाना अति शुभ होता हैं|
(5) अपने घर में लंका दहन वाली फोटो भूल कर भी ना लगाए|
(6) घर में उड़ते हुये भगवान जी फोटो लगाकर पूजा करने से, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती हैं|
(7) जिस घर में प्रभु भगवान श्री राम का भजन करते हुये हनुमान जी की फोटो लगा रहता हैं वहाँ के लोगों के अंदर भक्ति भावना का विकास होता हैं|
यह भी पढ़ें : मंगलवार विशेष : जब जीवन में छा जाए घोर संकट, तो कर लें हनुमान जी का इनमें से कोई भी एक उपाय
(8) जिस घर में भगवान हनुमान का पर्वत उठाए फोटो लगाई जाती हैं, उस घर के लोगों के अंदर साहस, बल, विश्वास का विकास होता हैं|
(9) जिस घर में पंचमुखी हनुमान जी फोटो या मूर्ति की पूजा होती हैं, उस घर में सुख-समृद्धि बनाई रहती हैं|
(10) जिस घर में सूर्य मुखी हनुमान जी मूर्ति या फोटो की पूजा होती हैं, उस घर के साधक को ज्ञान और उन्नति का मार्ग प्राप्त होता हैं|