आज रात में करेंगे शिवजी का ये टोटका तो जिंदगी भर के लिए हो जाएंगे मालामाल
शिवपुराण में भगवन शिव और जगत के निर्माण से जुड़ी कई रहस्यमयी बातें बताई गई हैं। जिसमें ऐसे कई सारे उपाय भी बताए गए हैं जिसे अपनाने से हमारे जीवन की सभी परेशानियाँ दूर हो जाती है साथ ही इन उपायों से पिछले जन्म में किए गए पापों का नाश होता है, मन शांत रहता है साथ ही जीवन प्रसन्नता की भी प्राप्ति होती है| आमतौर पर शिव जी सभी देवताओ में सबसे अधिक दयालु देव माने जाते है और पवित्र मन से स्मरण मात्र से वो अपने भक्तो का जीवन खुशियों से भर देते है परन्तु शिवपुराण के अनुसार यदि आप रात्रि के समय शिवलिंग के पास दीपक जलाते है तो इससे शिवजी की कृपा बहुत जल्दी प्राप्त हो जाती है।
ये उपाय शिवपुराण में लिखा हुआ है और इसके साथ ही इस उपाय से जुड़ी एक प्राचीन कथा भी बताई गई है। कथा के अनुसार प्राचीन काल में देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर देव अपने पिछले जन्म में चोर थे और एक रात को वो भगवान शिव के मंदिर में चोरी करने गए। परन्तु मंदिर में रात की वजह से वहां काफी अंधेरा था और उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था इसीलिए वे चोरी करने के लिए मंदिर में एक दीप जलाया|अब वो उस दीपक की रौशनी से आराम से चोरी कर रहे थे तभी अचानक हवा के झोके की वजह से वो दीपक बुझ गया और उन्होंने पुन: दीपक जलाया लेकिन वह फिर हवा से बुझ गया, ऐसा कई बार होता रहा|
यह भी पढ़े : अगर आप पर भी है शनि दोष है, तो इस टोटके को अपनाएं, फायदे में रहेंगे…
इस तरह से शिव जी के समक्ष बार-बार दीपक जलने से भगवान शिव अति प्रसन्न हुए और फलस्वरूप शिव जी ने कुबेर जी को अगले जन्म में देवताओं का कोषाध्यक्ष बनने का आशीर्वाद दिया| इसीलिए शास्त्रों के अनुसार जो भी व्यक्ति रात के समय शिवलिंग के निकट या शिव मंदिर में दीपक जलाता है उसपे भगवान् शिव की अत्यंत कृपा होती है |
इसलिए यदि आपके जीवन में भी किसी प्रकार का संकट है, कष्ट है तो उसके निवारण के लिए शिवलिंग के निकट रात्रि में शुद्द घी का दीपक अवश्य जलाये जिससे आपके सारे कष्ट जल्द ही दूर हो जायेंगे | इसके अलावा आप अपने घर में कुबेर देव की मूर्ति या फोटो अवश्य रखे क्योंकि इन्हें सुख-समृद्धि देने वाले देवता माना जाता है।