हर कार्य में आ रही है बाधा, तो गुरुवार के दिन करें ये उपाय, शत-प्रतिशत मिलेगी सफलता
हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन गुरु दोष शांति व गुरु की प्रसन्नता के लिए विशेष माना जाता है। पौराणिक मान्यता के मुताबिक गुरु बृहस्पति, देवगुरु हैं। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक गुरु सुखद दाम्पत्य जीवन व सौभाग्य को नियत करते हैं। विशेषकर स्त्री के विवाह और पुरुष की आजीविका की परेशानी गुरु की प्रसन्नता से ही दूर हो जाती है। दरअसल आप कोई भी काम करते है तो उस काम के होने से पहले उसमें कोई न कोई बाधा आ जाती है। जिससे कारण आपको उसी काम को करने के लिए गुनी मेहनत करनी पड़ती है, इसका कारण आपकी कुंडली में गुरु ग्रह खराब होने के कारण हो सकता है, ऐसे में गुरुवार के दिन करें ये उपाय जिससे आपके सभी कार्यों में सफलता और लाभ हासिल होगा|
दरअसल देवगुरु बृहस्पति धनु और मीन राशियों का स्वामी ग्रह है, गुरु शुभ फल देता है लेकिन पापी ग्रह बृहस्पति के साथ विराजमान हो अथवा गुरु अपनी नीच राशि में स्थित हो तो, गुरु जातक के लिए अनिष्टकारी हो जाता है यानि की यह अशुभ फल देने लगता है| जिससे व्यक्ति आर्थिक, मानसिक, शारीरिक एवं पारिवारिक रूप से परेशान हो जाता है| ऐसे में आप गुरु की पूजा करके अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं| यदि आप भी आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे है, कोई भी काम कर रहे है उसमें बाधा आ रही है या फिर असफलता प्राप्त हो रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है, जिनको करने से आपको धन लाभ होगा|
गुरुवार के दिन करे ये उपाय
(1) गुरवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठे और सभी नित्य कार्यों से मुक्त हो जाए और फिर भगवान का नमन करे| अब भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु की पूजा करे| विधि-विधान से पूजा करने के बाद विष्णु शहस्त्रनाम का पाठ का जरूर करे|
(2) भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद केसर का तिलक लगाए और यदि केसर का तिलक ना हो तो आप हल्दी का भी तिलक लगा सकते हैं|
(3) इस दिन किसी को भी धन देने से बचे क्योंकि यदि आप गुरुवार के दिन किसी को धन देते हैं तो आपका गुरु कमजोर होगा| इसलिए इस दिन किसी को भी धन ना दे|
(4) गुरुवार के दिन माता-पिता और गुरु का आशीर्वाद ले क्योंकि इनका आशीर्वाद गुरु ग्रह का आशीर्वाद माना जाता हैं, वैसे तो आप किसी भी दिन इनका आशीर्वाद ले सकते हैं| लेकिन गुरुवार के दिन आशीर्वाद लेने से यह आपके लिए लाभकारी होगा| आप इन्हें कपड़ा उपहार स्वरूप प्रदान करे|
(5) गुरवार, शाम के समय केले के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं| घी का दीपक जलाने के बाद लड्डू या बेसन की मिठाई अर्पित करे| अब इन लड्डुओ को बाँट दें, ऐसा करने से आपको लाभ होगा|
यह भी पढ़ें :
क्या आप जानते हैं हिंदूधर्म में महिलाओं के इस अंग को माना जाता है सबसे पवित्र