अक्षय तृतीया वाले दिन करें ये अचूक उपाय, मिलेगी मनचाही प्रगति
अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में काफी शुभ दिन माना जाता हैं कहा जाता हैं कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता हैं और इस दिन किसी भी शुभ मुहुर्त की जरूरत नहीं होती क्योंकि अक्षय तृतीया स्वयं ही शुभ मुहूर्त हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनमें से अगर आप 3 या 5 टोटके भी कर लेंगे तो आपको अपार धन के साथ आपकी प्रगति भी होगी।
अक्षय तृतीया के उपाय
पहला उपाय
एक दिव्य शंख, 11 कोड़िया, 7 गोमती चक्र, 108 काली मिर्च, 108 साबुत लौंग, 100 ग्राम पीली सरसों (पिसी हुई) लीजिए, अब शाम के समय लकड़ी की चौकी या पट्टा लीजिए, उस पर काला कपड़ा बिछा लीजिए और उसमें एक कटोरी रखे जिसमें आपको सभी सामग्री रखनी हैं।
एक सरसों के तेल का दीपक जलाइये और उसे कटोरी के बीच में रख दीजिए, दक्षिण की तरफ मुंह कीजिए और इस मंत्र ॐ दक्षिण भैरवाय भूत प्रेत बंध तंत्र बंध निग्रहणी सर्व शत्रु संहारणी सर्व कार्य सिद्धि कुरु-कुरु फट स्वाहा को 3 या 7 माला के साथ उच्चारण कीजिए। इसके बाद इस मिश्रण को अपने कार्यालय या दुकान में सबके जाने के बाद छिड़क दें और सुबह सभी मिश्रण को उठाके बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें ऐसा करने से आप प्रगति के नए पथ पर अग्रसर हो जाएंगे।
दूसरा उपाय
अपने सामने 7 गोमती चक्र और लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें, 7 सरसों के तेल के दीपक जलाए और इन सभी को एक थाली में रखें, उसके बाद शंख की माला से इस मंत्र हुं हुं हुं श्रीं श्रीं ब्र ब्र फट का 51 बार जप कर लीजिए, इस मंत्र से अचानक से धन प्राप्ति होने लगती हैं।
तीसरा उपाय
अक्षय तृतीया से शुरु करके हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में गुलाब की अगरबती और धूपबत्ती के दान करने से आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनने लगते हैं।
चौथा उपाय
इसके अलावा अक्षय तृतीया व्रत करने के बाद गर्मी की वस्तुएं जैसे पंखा, छाता, घड़ा, दही, खरबूजा, ककड़ी, सत्तू, बेल, मीठा पानी इत्यादि का दान करने से बहुत शुभ लाभ मिलता हैं।
पांचवा उपाय
यदि किसी के कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं आर्थिक समस्या बनी रहती हैं तो व्यक्ति को उसके लग्न राशि के स्वामी ग्रह के अनुकूल रंग की कोई वस्तु या कपड़ा अपने साथ अवश्य रखें, अक्षय तृतीया से ये टोटका शुरू करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : अक्षय तृतीया 2020: इस दिन मनाया जाएगा यह त्योहार, कर सकते हैं ये शुभ काम
अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय
छठा उपाय
अपने घर की अलमारी को इस तरह से लगाये कि उसका पिछला हिस्सा दक्षिणी दीवार की तरफ हो और आप जब अलमारी खोले तो अलमारी का मुंह उत्तर दिशा की ओर हो, ऐसा करने से घर मे धन और अन्न को कभी कमी नहीं रहती।
सातवां उपाय
प्रतिदिन सुबह लक्ष्मी जी का पूजन और संध्या के समय घर के दरवाजे की दायीं तरफ घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
आठवाँ उपाय
घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने से घर की सभी आर्थिक परेशानी खत्म हो जाएगी और घर से नकारात्मक शक्तियों का भी विनाश हो जाता हैं।
आखिरी उपाय
तुलसी की पूजा करना शुरू कीजिए, तुलसी पर दीपक जलाइए ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न रहेंगी और आपको कभी धन की कमी नहीं आएगी।