हनुमान जी को बेहद पसंद है ये चीजें, पाना चाहते हैं कृपा तो मंगलवार को जरूर चढ़ाएं
ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी को अमरता का वरदान था, और वह आज भी हमारे साथ ही है| जिस प्रकार संकट आने पर हनुमान जी ने भगवान श्री राम की मदद की थी, ठीक उसी तरह संकट आने पर संकट मोचन हनुमान अपने भक्तों की भी मदद करते है| कहते है कि जो लोग सुबह स्नान कर के हनुमान चालीसा का पाठ करते है उन पर कभी किसी प्रकार का संकट नहीं आता है| मंगलवार को भगवान हनुमान का दिन माना जाता है| यही वजह है कि कुछ लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी के मन्दिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते है और उन्हें प्रसाद चढाते है| हर मंगलवार को चालीसा के बाद प्रसाद चढ़ाने का भी काफी अधिक महत्व होता है| आज इस लेख में हम जानेंगे कि किस तरह का प्रसाद और चीज़ें चढ़ाने से हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है –
हनुमान जी के लिए महत्वपूर्ण चढ़ावा –
बेसन के लड्डू
हनुमान को प्रसन्न करने के लिए चालीसा के बाद उन्हें प्रसाद चढ़ाना भी बहुत जरूरी होता है| मंगलवार के दिन सुबह हनुमान के मंदिर जाकर चालीसा करने के बाद बेसन के लड्डू का भोग लगाना काफी अच्छा माना जाता है| इससे भगवान की कृपा आप पर बनी रहती है और सभी तरह के संकट दूर हो जाते है|
बूंदी
आपने अक्सर देखा होगा कि ज्यादातर लोग हनुमान जी की बूंदी का भोग लगाते है| मंगलवार के दिन चालीसा के बाद बूंदी का भोग लगाना काफी अच्छा माना जाता है| भोग लगाने के लिए बूंदी से बनी किसी भी चीज का इस्तेमाल आप कर सकते है|
यह भी पढ़ें : इस अद्भुत हनुमान महामंत्र सुन लेने से भी, हर परेशानी हो जाएगी दूर
सिंदूर
बजरंग बलि को प्रसाद के साथ ही सिंदूर चढ़ाना भी काफी अच्छा माना जाता है| हर मंगलवार को सुबह सुबह चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाना काफी अच्छा होता है इससे भगवान जल्दी प्रसन्न होते है|
फूलों की माला
प्रसाद, सिंदूर जैसे चढ़ावों के साथ ही चालीसा के बाद हनुमान जी को पुष्प की माला अर्पित करना भी काफी अच्छा होता है| भगवान को पुष्प की माला अर्पित कर उन्हें जल्दी प्रसन्न किया जा सकता है| जिन लोगों पर हमेशा किसी न किसी चीज़ का संकट बना रहता है वो इन सब चीजों को ज़रुर करे, इससे जल्द ही लाभ देखने को मिलता है|
नासा के वैज्ञानिकों ने भी मान ही लिया, आज भी जिन्दा है हनुमान जी, ये रहे प्रमाण | YouthTrend