पुत्रदा एकादशी: आज तुलसी के पास बोल दे ये 4 नाम, आपके मांगने से पहले ही हर इच्छा होगी पूरी
पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहते है और साल 2019 में पुत्रदा एकादशी 17 जनवरी, गुरुवार यानि आज पड़ रही है। नि:संतान दंपत्ति के लिए यह व्रत काफी लाभदायक माना जाता है| इस एकादशी को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से योग्य संतान की प्राप्ति होती है और मृत्यु के बाद स्वर्ग मे स्थान प्राप्त होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है।
यह भी पढ़ें : अगर आपके भी घर में है तुलसी तो गाँठ बाँध ले ये 5 बातेें, वरना बर्बाद होना तय है
पुत्रदा एकादशी के दिन कुछ कामों को करना वर्जित माना गया हैं| दरअसल इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए और यदि प्राचीन कथा कि बात की जाए तो इस दिन मेधा ऋषि ने माता शक्ति के क्रोध से बचने के लिए अपने शरीर का त्याग कर दिया था और फिर इनका जन्म जौ और चावल के रूप मेँ हुआ इसलिए जौ-चावल को जीव माना जाता हैं|
इस दिन पान नहीं खाना जाता हैं क्योंकि पान खाने से व्यक्ति के मन में अनेक विकार उत्पन्न होने लगते हैं| इसलिए इस दिन पान ना खाकर अपने मन में सात्विक विचारों को उत्पन्न करे| इतना ही नहीं इस दिन स्त्री संग भी नहीं करना चाहिए| दरअसल आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपके घर में धन की कमी कभी नहीं होगी, यह उपाय व्रत करने वाले और ना करने वाले दोनों लोग कर सकते हैं|इस उपाय को करने के लिए पुत्रदा एकादशी को भगवान विष्णु को मीठे पान का भोग लगा दे और फिर उनके सम्मुख शुद्ध घी के दो दीपक जला ले और भगवान विष्णु का ध्यान करे|
इसके बाद आपने जो दूसरा दीपक भगवान विष्णु के सामने रखा था, उसे ले और फिर उस दीपक को तुलसी के पेड़ के सामने लेकर जाकर इस मंत्र ‘महाप्रसाद जननी सर्वसौभाग्यवर्धनी आदि-व्यादी हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते’ का 11 बार जाप करे | अब इस मंत्र के साथ ही तुलसी के सामने भगवान विष्णु के चार नाम नार्सिंघो पुष, सत्विष्ठ, हिरणेगर्भ और मधुसूदन ले और इस नाम के साथ ही अपनी मनोकामना भी बोल दे और उन्हें पूरा करने की कामना भगवान से करे| ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियाँ दूर हो जाएगी और आप अपने जीवन में हर वो चीज पा सकेंगे जिसकी आपने कामना आपने की थी|