अगर आप भी नहीं रख पा रहे हैं सावन सोमवार का व्रत, तो ऐसे शिवजी को कर सकते हैं प्रसन्न
सावन सोमवार का व्रत : ॐ नमः शिवाय इस मंत्र के जाप से जो हिम्मत और शांति मिलती हैं वो किसी और चीज से नहीं मिल सकती, पूरे साल शिवभक्तों को जिस एक महीने का इंतजार रहता हैं वो हैं सावन का महीना, पूरे सावन के महीने के दौरान शिव मंदिरों में आपको शिवभक्त ही शिवभक्त दिखाई देंगे। सावन का महीना शिवजी को भी बहुत प्रिय हैं, पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ धरती पर आते हैं और कई बार अपने भक्तों को इसका साक्ष्य भी दें देते हैं।
सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा और व्रत रखने से शिवजी अपने भक्तों से प्रसन्न रहते हैं और उनकी मनोकामनाएं भी पूर्ण कर देते हैं। क्या आप जानते हैं कि अगर आप सावन सोमवार का व्रत नहीं रख पा रहें हैं लेकिन फिर भी आप शिवजी को प्रसन्न कर सकते हैं, जानिए आज के हमारें इस लेख में।
बिना सावन सोमवार का व्रत के कैसे करें शिवजी को प्रसन्न
सोमवार का दिन भगवान शिव शंकर का माना जाता हैं और ये भी कहा जाता हैं कि स्वयं महादेव को सोमवार का दिन प्रिय हैं, इसी प्रकार भगवान अपने भक्तों से खुश रहते हैं जो सोमवार का व्रत करते हैं जिसमें सोलह सोमवार के व्रत, प्रदोष सोमवार के व्रत और सावन सोमवार के व्रत। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि आप बिना व्रत किये भगवान भोलेशंकर को खुश नहीं कर सकते, महादेव तो सच्ची श्रद्धा को मानते हैं अगर आप सावन सोमवार का व्रत नहीं कर पा रहें हैं पर शिवजी की सच्चे दिल से पूजा कर रहें हैं तो भी भगवान शिव शंकर आप से प्रसन्न हो सकते हैं।
जानिए क्या हैं सावन सोमवार व्रत का महत्व
कहा जाता हैं कि अगर आप 16 सोमवार का व्रत या सोम प्रदोष का व्रत नहीं कर पा रहें आप सावन सोमवार का व्रत करकें शिवजी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं, सावन सोमवार का व्रत सूर्योदय से शुरू होता हैं और दिन के तीसरे पहर के बाद समाप्त होता हैं। शाम के समय सभी व्रतधारियों को सावन सोमवार की कथा अवश्य पड़नी या सुननी चाहिए, इसी से व्रत पूर्ण माना जाता हैं।
सावन सोमवार व्रत में कैसा भोजन करना चाहिए
सावन सोमवार व्रत करने वाले भक्तों को दिन में एक बार ही भोजन करना चाहिए, अगर आप फलाहार व्रत रखते हैं तो आप पूरे दिन में 4 बार फल और उनके जूस का सेवन कर सकते हैं, इस दिन दूध, पनीर, बादाम, मूंगफली का भी सेवन करना चाहिए, इसके अलावा आप मखाने की खीर को भी व्रत के दिन खा सकते हैं।
ऐसा क्या हुआ देवी पार्वती ने दिया पति भोलेनाथ के साथ विष्णु को भी शाप | YouthTrend