गजब: कोई नहीं तोड़ पाया हनुमान जी के इस चमत्कारी मंदिर को, टूट गईं सारी जेसीबी मशीनें
हमारा हिंदुस्तान धार्मिक स्थलों के लिए काफी प्रचलित है और यहाँ पर एक से रहस्यमई मंदिर है जो हम सबको हैरान कर देते हैं आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताने वाले है जिसकी शक्ति के बारे में जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। आज हम आपको एक ऐसे हनुमान मंदिर के बारे में बताने वाले है जो शनल हाईवे-24 के पास मौजूद है। ये जो मंदिर है वो दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 के कचियानी खेड़ा के पास स्थित है जहाँ नेशनल हाईवे 24 पर फोर लेन बनाने का कार्य चल रहा है लेकिन इस रोड के बनाने के बीच मे ये मंदिर आ गया है जिसकी वजह से कंपनी के लोग इसे तोडना चाहते थे।
लेकिन उनकी ओर से जब इस मंदिर को तोड़ने के लिए मशीने मंगाई गयी तो कभी मशीन खराब हो जाती थी तो कभी जनरेटर खराब हो जाता था लेकिन ये मंदिर टूटने का नाम नहीं ले रहा था जिसे देखके वहाँ के स्थानीय लोगों के मन में इस मंदिर के प्रति और भी अधिक आस्था आ गयी और अभी तो फिलहाल इस मंदिर को तोड़ने का काम रोक दिया गया है क्योंकि इसमंदिर तोड़ने को लेकर वहाँ के स्थानीय लोगों मे काफी गुस्सा भी देखने को मिला है।
आपको बता दे की नेशनल हाईवे 24 के कचियानी खेड़ा के पास स्थित बजरंगबली का ये मंदिर 130 साल पुराना है। इस मंदिर के ना टूटने की वजह से कम्पनी के लोगों ने सोचा की इसे दूसरी जगह स्थापित कर दिया जाये और इसके लिए कंपनी के लोगो ने मंदिर के पास एक पूजा करायी उसके बाद मंदिर को दूसरी जगह स्थापित करने का निर्णय लिया तो उसके बाद ही मंदिर का सिर्फ लिंटर टूट सका।
लेकिन इसके बाद जब वे लोग मूर्ती को हटाने की कोशिश करने लगे तो वे इसमें पूरी तरह से नाकामयाब रह गये इस मूर्ति को हटाने के लिए उन लोगों ने बड़ी बड़ी मशीने मंगवाई गईं और साथ ही कंपनी के लोग मूर्ती खंडित करने की कोशिश करते रहे पर मूर्ती पर जरा सी खरोंच तक नही इसके बदले उनकी मशीने जरुर खराब हो गई। ये देखकर वहाँ के स्थानीय लोग उस मंदिर के पास पहुच गए और मंदिर तोड़ने का विरोध करने लगे।