निर्जला एकादशी पर किया गया ये विशेष दान, बन सकते हैं धनवान
आज निर्जला एकादशी का पर्व हैं और आज का व्रत करना हर हिन्दू धर्म को मानने वाले हर एक व्यक्ति के लिए आवश्यक होता हैं| निर्जला एकादशी का व्रत पुरुष और स्त्री दोनों कर सकते हैं क्योंकि इस व्रत को भीमसेन ने भी किया था, जिसके कारण इसे भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता हैं| आज निर्जला एकादशी के दिन पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए और यदि आपके लिए किसी पवित्र नदी में स्नान करना संभव नहीं हैं तो आप स्नान करते समय पवित्र नदियों का नाम ले सकते हैं| इस व्रत को करने के लिए इसके नियमों का पालन एक दिन पहले यानि दशमी तिथि से ही करना पड़ता हैं|
यह भी पढ़ें : निर्जला एकादशी 2019 : 13 जून को ऐसे करें पूजा, मिलेगा 24 एकादशी का फल
दशमी तिथि की रात सात्विक भोजन करे और ब्रह्मचर्य का पालन करते हुये एकादशी के दिन व्रत रखे, सुबह स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा और आरती करे, आरती करते समय ॐ भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करे| भगवान विष्णु की पूजा के बाद उन्हें पीले फल, फूल और पीले पकवान के भोग लगाना चाहिए क्योंकि भगवान विष्णु को पीला रंग अत्यंत प्रिय हैं| दरअसल इस व्रत को करने वाले लोगों के लिए जल का सेवन निषेध होता हैं, इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहा जाता हैं| हालांकि इस दिन व्रती जल का सेवन नहीं करते हैं लेकिन वो मीठे जल का दान कर आनंद का अनुभव करते हैं| ऐसा माना जाता हैं कि इस व्रत को करने से आपको 24 एकादशीयों का पुण्य मिलता हैं|
निर्जला एकादशी पर करें ये विशेष दान
(1) इस दिन मीठे पानी का दान करे, ऐसा करना आपके लिए बेहद फलदायी होगा|
(2) मीठे पानी के अलावा आप किसी गरीब या जरूरत मंद को मटकी या फिर मटकी में भरा पानी दान करे|
(3) निर्जला एकादशी के दिन किसी भी गोशाला में जाकर धन का दान करे|
(4) इस दिन शाम के समय तुलसी के पेड़ के सामने घी के दीपक जलाए और फिर अगले दिन अपने हाथों से भोजन बनाकर ब्राह्मणो और गरीबों को खिलाएँ |
(5) इसके अलावा इस दिन आप गोदान भी कर सकते हैं, निर्जला एकादशी के दिन इन सभी वस्तुओं का दान करने से आपको धन-संपत्ति का लाभ होता हैं|