चेहरे पर तिल होना देता है ये शुभ संकेत, बेहद धनवान होते हैं ऐसे लोग
चेहरे पर तिल | हमारें शरीर के किसी भी हिस्से पर तिल हो सकता है और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके शरीर पर तिल मौजूद नहीं हो। शरीर पर मौजूद तिलों के बारें में सामुद्रिक शास्त्र का कहना है कि जिस प्रकार हाथ की लकीरों से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी बहुत सी बातें पता चलती है उसी प्रकार शरीर के तिलों से इंसान की जिंदगी के बारे में अहम जानकारी मिलती है। शरीर पर सामान्य रूप से तिल काले, लाल और भूरे रंग के हो सकते है।
कई लोगों का कहना और मानना भी है कि चेहरे पर तिल होने का मतलब वह व्यक्ति काफी भाग्यशाली होता है और सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से में तिल होने से ये पता चल सकता है कि वो तिल उस व्यक्ति के लिए शुभ है या अशुभ है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि चेहरे के किस हिस्से में तिल शुभ होता है और कौन से हिस्से में तिल होना नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा आपको ये भी जानकारी मिलेगी किसी चेहरे के कौन से हिस्से पर मौजूद तिल बहुत लाभदायक होता है।
चेहरे पर तिल: भाग्यशाली होने का है सूचक
Hair Fall Solution | अब बालों के झड़ने की समस्या से पाएं छुटकारा, अपनाएं ये आसान उपाय
यदि किसी महिला या पुरूष के चेहरे पर तिल, विशेष रूप से चेहरे के दाई तरफ काले या लाल रंग का तिल होता है तो ऐसे महिला या पुरुष को बहुत से सुख मिलते है, इसके अलावा उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहती है। जबकि अगर तिल चेहरे पर बायीं तरफ हो तो गृहस्थ जीवन बहुत सुखी-सुखी व्यतीत होता है और उन्हें पूरे जीवन भर धन-दौलत का अभाव नहीं रहता। गाल के दाई तरफ तिल होने से व्यक्ति को जीवन में हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगती है और व्यक्ति बुद्धिमान भी होता है।
चेहरे के अन्य हिस्सों पर तिल होना देता है ये संकेत
अगर तिल दाहिनी आंख के नीचे तरफ होता है तो ऐसे में उस व्यक्ति का जीवन बहुत खुशी-खुशी व्यतीत होता है, इसके अलावा नाक के बायीं तरफ तिल होने से व्यक्ति को अपनी कोशिशों से बहुत सी सफलताएं मिलती है। यदि तिल दोनों भौंहों के बीच में हो तो उस व्यक्ति की आयु लंबी होती है और दिल से ऐसे लोग बहुत बड़े होते है। वहीं अगर नाक पर तिल होता है तो ऐसे व्यक्ति बहु-प्रतिभाशाली होते है और अगर किसी महिला की नाक पर तिल होता है तो ऐसी महिलाओं को बेहद ही शुभ माना जाता है।
इन जगहों पर तिल होने का होता है ये असर
Lockdown में बढ़ गया वजन तो फॉलो करें ये डाइट प्लान, 1 हफ्ते में हो जायेंगे Fat to Fit
अगर किसी की दाहिनी आंख की पलक पर तिल हो तो ऐसे में उन लोगों की बुद्धि काफी तेज होती है और इन्हें दिमाग से जुड़े काम करना बेहद अच्छा लगता है। जबकि अगर किसी के होंठ के ऊपर बाई तरफ तिल होता है तो ऐसे लोग बहुत उदार होते है और इस वजह से उनके घर-परिवार में हमेशा सुख और समृद्धि रहती है। जिस किसी भी व्यक्ति के माथे के बीच में तिल होता है तो ऐसे लोग बहुत ही किस्मत वाले होते है और उनका आर्थिक पक्ष बहुत मजूबत रहता है। जबकि अगर किसी के दाहिने कान पर तिल हो तो ऐसे लोग बेहद कम उम्र में ही धनवान हो जाते है.