Religion

Karwa Chauth 2021 : पहली बार कर रहीं है करवाचौथ व्रत तो जान लें ये जरूरी बातें

Karwa Chauth 2021 : पति-पत्नी के प्रेम व समर्पण का प्रतीक माना जाने वाला करवाचौथ का पर्व 24 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा। करवाचौथ के दिन श्री गणेश, मां गौरी और चंद्रमा की पूजा की जाती है। चंद्र पूजन से महिलाओं को पति की लंबी उम्र और दांपत्य सुख का वरदान मिलता है। आज हम आपको करवाचौथ (Karwa Chauth 2021) पर सुहागन महिलाओं के लिए बताने जा रहे हैं कुछ आसान से टिप्स जिसको अमल में लाकर आप इस कठिन से लगने वाले व्रत को बहुत ही खूबसरती से निभाते हुए पूरा सकती हैं।

Karwa Chauth 2021 : पहला करवाचौथ व्रत

Karwa Chauth 2021

बताना चाहेंगे कि अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत कर रही हैं तो इस दौरान सास अपनी बहू को सरगी देती है। इस सरगी में फल, मठरी, मिठाई, मेवा और खाने पीने की और चीजें रहती हैं। सूर्योदय से पहले बहू और सास दोनों मिलकर यह सरगी खाती हैं। सरगी में इस तरह की खाने की चीजें होती हैं जो कि शाम तक महिलाओं को भूख का अहसास नहीं होने देती हैं।

व्रती महिलाओं को ध्यान रखनी वाली बातें

इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि व्रत रखने वाली महिलाओ को काले और सफेद कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

करवाचौथ (Karwa Chauth 2021) के दिन लाल और पीले कपड़े पहनना विशेष रूप से फलदायी माना जाता हैं।

इस दिन महिलाओं को पूजा पाठ, दान-पुण्य करना चहिए जिससे उनके घर में सुख शान्ति बनी रहे। यह व्रत निर्जला रहना चाहिए। इस दिन महिलाओं को पूरा श्रृंगार करना चाहिए।

पहली बार कर रहें व्रत तो जान लें ये बातें

ध्यान देने वाली बात ये है कि जो महिलाएं यह व्रत (Karwa Chauth 2021) पहली बार कर रही हैं उन्हे विशेष तौर पर पूजा पाठ के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान देना चाहिए।

इस पूजा में चन्द्रमा को अर्घ्य देंने के बाद ही अन्न और जल ग्रहण करना चाहिए।

चंद्र दर्शन के बाद पति को छलनी से देख कर पति द्वारा पत्नी को पानी पिलाकर व्रत को पूरा करते हैं।

तब जा कर करवाचौथ वर्त (Karwa Chauth 2021) पूर्ण माना जाता हैं।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.