अगर नवरात्रि के बाद दिखते हैं ये संकेत, समझ जाएं कि माता लक्ष्मी आ चुकी है आपके घर
आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन हैं और आज बहुत से घरों में अष्ठमी पर कन्या पूजन किया जाता हैं और उनसे आशिर्वाद लिया जाता हैं। नवरात्रि में माता के स्वरूप की पूजा की जाती है और घर में माता की ज्योत भी प्रज्वलित की जाती हैं, हालांकि इस बार पूरी दुनिया मे फैली हुई महामारी की वजह से भक्त माता के दर्शन हेतु मंदिर में नहीं जा पाए हैं और मन मुताबिक मां की पूजा भी नहीं कर पा रहें हैं पर ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मां हमसे रूष्ट हो जाएंगी बल्कि मां ऐसे संकेत अपने भक्तों को अवश्य देती हैं जिनसे ये पता चल जाता हैं कि मां लक्ष्मी घर में प्रवेश कर चुकी हैं।
नवरात्रि के बाद अगर मिले अच्छी खबर
अगर आपकों नवरात्रि के बाद कोई भी अच्छी खबर मिलने लगे, आपके रुके हुए कार्य बनने लगें, आपकों हर कार्य मे सफलता मिलने लगे तो ये सबसे बड़ा संकेत होता हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में आ चुकी हैं।
सपनों में मां गौरी के दर्शन
अगर आपको नवरात्रों के बाद अपने सपनों में गौरी माता के दर्शन हो जाए तो आप ये समझ लीजिए कि मां गौरी आपसे ज्यादा प्रसन्न हैं क्योंकि मां गौरी दुर्गा माता की ही एक स्वरूप हैं और उन्हें भगवान शिव की अर्धांगिनी के रूप में भी जाना जाता हैं। ऐसे में माता के दर्शन होने का ये अर्थ हैं कि आपका अगर कोई कोर्ट-कचहरी में मुकदमा चल रहा हैं या किसी से कोई झगड़ा हैं तो वो खत्म हो जाएगा, इसके अलावा आपको धन लाभ भी हो सकता हैं।
अचानक से नारियल दिख जाए
अगर आप कही बाहर जा रहें हो तो आपके सामने एकदम से कोई नारियल ले कर आ जाएं या फिर आपको राह में नारियल की दुकान ऐसी जगह दिख जाएं जहां आपने पहले कभी नहीं देखा हो तो इसका ये आशय हैं कि मां आपसे प्रसन्न हैं। इसके अलावा नवरात्रों में पूजन के लिए रखा गया नारियल खोलने के बाद बिल्कुल साफ निकले और उसका जल मीठा हो तो ये भी एक संकेत है मां के प्रसन्न होने का।
अगर सुनाई देने लगे मंदिर की घँटी
आप जब सुबह सो कर उठे और आपको अचानक से मंदिरों की घँटी, पूजा-पाठ के समय किए जाने वाले मंत्रों का उच्चारण सुनाई देने लग जाए और इसके अलावा आपका मन पूजा-ध्यान में रमने लग जाएं तो इसका यह मतलब हैं कि मां दुर्गा आपसे और आपके भक्ति-भाव से प्रसन्न हैं और आप पर अपनी कृपा बरसाएंगी।
नवरात्रि में मां का आगमन है एक बड़ा संकेत… घोड़े पर बैठकर आएंगी मां | YouthTrend