सावन के सोमवार महिलाएं व कुंवारी लड़कियां ऐसे करें पूजा, हरी चूड़ियों से जरूर कर लें ये काम
सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया हैं और यह महीना भोलेनाथ का प्रिय महीना हैं, इस महीने में भोलेनाथ पृथ्वी पर विचरण करते हैं| इसलिए भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं ताकि उनकी सभी मनोकामना पूरी हो जाए| इसके अलावा लोग सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं, खास कर सावन के सोमवार का महत्व कुंवारी लड़कियों के लिए ज्यादा होता हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता हैं कि यदि कुंवारी लड़कियां सावन के सोमवार का व्रत रहे तो उन्हें मनचाहा पति मिलता हैं| ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि महिलाएं और कुंवारी लड़कियां शिवलिंग की पूजा कैसे करे|
ऐसे करे शिवलिंग की पूजा
सावन के सोमवार को सुबह जल्दी उठे, घर की साफ-सफाई करे क्योंकि माता पार्वती और भगवान शिव को साफ-सफाई बहुत पसंद हैं| इसलिए अपने घर को हमेशा साफ-सुथरा रखे, सफाई करने के बाद स्नान करें| आप अपने स्नान के पानी में काला तिल या गंगा जल डालकर ही स्नान करे| स्नान के पश्चात आप हल्के रंग के कपड़े धारण करे| अब भगवान शिव की पूर्ति या शिवलिंग की पूजा करे, आप शिवलिंग घर पर ही बन सकते हैं|
अब शिवलिंग पर जल या पंचामृत से अभिषेक करे, अभिषेक के पश्चात आप धतूरा, भांग बेलपत्र, जनेव आदि चढ़ाएँ| पूजा के पश्चात आप स्फटिक की माला ले और ‘ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे| एक बात का ध्यान दे कि भगवान शिव को हल्दी और तुलसी के पत्ते ना चढ़ाएँ| सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति के लंबी आयु के लिए पाँच माला का जाप करे और कुंवारी लड़कियां अच्छे पति की कामना के लिए पाँच माला का जाप ‘ॐ नमः शिवाय मंत्र जाप के साथ करे|
हरी चूड़ियों से जरूर करें ये काम
सावन के महीने में जब आप भगवान शिव जी पूजा करने के लिए शिव मंदिर में जाए तो अपने पूजा की थाली में 4 या 8 चुड़ियाँ रखे, मंदिर जाकर विधि-विधान पूर्वक भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें| अब थाली में रखी हरी चूड़ियों को माता पार्वती को चढ़ा दे, चढ़ाने के बाद उन चूड़ियों को अपने घर लाये और उन्हें अपने हाथों में धारण करे, आप चाहे तो चूड़ियों को उसी स्थान पर पहन सकती हैं| इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता हैं|
जानें, आखिर सावन में क्यों पहनी जाती हैं हरी चूड़ियां व हरे रंग के कपड़े, छिपा है बेहद ही गहरा राज
सावन के पवित्र माह में घर लाएँ इनमे से कोई 1 चमत्कारी शिवलिंग, दूर होगी घर की दरिद्रता