सप्ताह के इन तीन दिनों में भूल से भी ना करें ये काम वरना शनिदेव हो जाएंगे आपसे नाराज
हिन्दू धर्म में ऐसी कई सारी मान्यताएं प्रचलित है जिनका पालन करना हमारे जीवन के लिए शुभ माना जाता है और इसी तरह से हिन्दू धर्म में एक ऐसी मान्यता है जिसके अनुसार सप्ताह के कुछ दिन महिलाओं का बाल धोना वर्जित है और ऐसा घर के बड़े बुजुर्ग भी हमे बताते हैं। आपको बता दे मंगलवार, गुरुवार, शनिवार इन तीनों दिन स्त्रियों को बाल नहीं धोने चाहिए ऐसा कहा जाता है लेकिन आपने कभी सोचा है की क्यों इन दिनों महिलाओं को बाल धोने के लिए मनाही होती है तो आज हम आपको इसी धर्मिक कारण के बारे में बताने वाले है।
सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार इन तीनों दिन बालों का धोना बहुत ही अशुभ माना जाता है, ग्रहों की दृष्टि से भी इस तीन दिन में बालों का धोना होता है अशुभ शास्त्रों के अनुसार इन तीन दिन बाल धोने से आप बन सकते हैं इन तीन देवताओं के प्रकोप के पात्र।
मंगलवार का दिन
शास्त्रों और धार्मिक दृष्टिकोण के अनुसार मंगलवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए क्योंकि इस दिन यदि हम अपना बाल धोते हैं तो हमे धन सम्बन्धी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और इसके साथ ही अगर आप शादी शुदा है तो ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में भी बढ़ाएं उत्पन्न हो जाती हैं।
गुरुवार का दिन
ज्योतिष शास्त्रों के के अनुसार गुरूवार का दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति को समर्पित है और जैसा की हम सभी जानते हैं की बृहस्पति देव संतान और ज्ञान के देवता है इसीलिए गुरुवार के दिन यदि हम बाल धोते है तो इसका सीधा असर हमारे संतान पर पड़ता है गुरुवार को बाल धोने से आर्थिक हानि, ज्ञान क्षीणता होने के भी रास्ते बनते है।
शनिवार के दिन
शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है और ये बात तो हम सभी जानते हैं और शनि देव को सभी देवताओं में सबसे ऊँचा स्थान दिया जाता है, इतना ही नहीं सभी लोग उनके प्रचंड क्रोध से भी डरते हैं इसीलिए इस दिन बाल धोने से शनि देव नाराज हो जाते हैं और शादी देव के क्रोधित हो जाने से हमारे जीवन पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिसके वजह से आपके गृहस्थ जीवन पर भी बुरा असर पड़ता है।