गुप्त नवरात्रि के पहले शुक्रवार पर बन रहा है महालक्ष्मी योग, इन 7 राशि वालों को होगा धनलाभ
3 जुलाई 2019 से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी हैं, गुप्त नवरात्रि में देवी माँ के दस महाविद्याओं की आराधना की जाती हैं| ऐसा माना जाता हैं कि जो भी साधक गुप्त नवरात्रि का व्रत और पूजा-अर्चना विधि-विधान पूर्वक करता हैं, उसे अपने जीवन में आने वाली तमाम समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं| ऐसे में 5 जुलाई 2019 को यानि आज शुक्रवार का दिन हैं, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि हैं और गुप्त नवरात्रि का तीसरा दिन भी हैं, अश्लेषा नामक नक्षत्र एवं कर्क राशि में चंद्रमा विद्यमान रहेंगे| यदि हम दिशाशूल की बात करे तो पश्चिम दिशा में रहेंगे इसलिए पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करना हानिकारक रहेगा|
इन 7 राशि वालों को होगा धनलाभ
यदि आपको पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करना अतिआवश्यक हैं तो आप यात्रा करने से पूर्व दही और जौ खा ले, इसके खाने के बाद ही यात्रा प्रारम्भ करे| राहू काल जो की सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक रहेगा और इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ मांगलिक या कोई नया कार्य प्रारम्भ ना करे| यदि हम ग्रह गोचर की बात करे तो ग्रहों के राजा सूर्यदेव मिथुन राशि में, चंद्रमा कर्क राशि में, मंगल ग्रह भी कर्क राशि में, बुध कर्क राशि में, गुरु ग्रह वृहस्पति वृश्चिक राशि में, शुक्र मिथुन राशि में शनि धनु राशि में, राहू मिथुन राशि एवं केतू धनु राशि में रहेंगे|
इस ग्रह गोचर के मुताबिक चंद्रमा एवं मंगल दोनों ग्रह की एक ही राशि में युति होने के कारण महालक्ष्मी नामक योग निर्मित हो रहा हैं और यह महालक्ष्मी योग इन 7 राशियों मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, कुम्भ और मीन राशियों का महाधन लाभ करवाएगा| इन राशि के जातकों को अचानक से पैसे मिलने की संभावना हैं, इतना ही नहीं इनका रुका हुआ भी धन प्राप्त होगा|
इस महालक्ष्मी के कारण आपके नौकरी में प्रमोशन हो सकता हैं और यदि आप बिजनेस से जुड़े हैं तो आपको व्यापार में वृद्धि होगी और धन लाभ होगा| इतना ही नहीं आपके लिए धन आने के नए रास्ते नजर आएंगे| अर्थात यह महालक्ष्मी योग आपके लिए लिए अपार धन प्राप्ति का मार्ग लेकर आया हैं| ऐसे में आप इसका और भी लाभ पाना चाहते हैं तो सच्चे मन से देवी माँ लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करे क्योंकि वो धन की देवी हैं और यदि उनकी कृपा आपके ऊपर बनी रहे तो भविष्य में आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी|
यह भी पढ़ें : घर में इस स्थान पर रखेंगे झाड़ू तो होगी धन की बरसात, एक बार जरूर आजमाकर देखें