साल 2018 का पहला सूर्यग्रहण, इन राशियों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़, जानें कौन सी है वो राशि
जैसा की हम सभी जानते है की हिन्दू धर्म में लोग ग्रह-नक्षत्रो को काफी ज्यादा महत्व देते है और आज हम आपको इसी सन्दर्भ में आपको कुछ विशेष बातें बताने जा रहे है | साल 2018 आ गया है और साथ ही इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भी आने वाला है |
कई लोगों में ग्रहण के लिए भय या उत्सुकता देखि जाती है | आपको बता दे की साल 2018 में तीन सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण हैं और इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 15 फरवरी को पड़ने जा रहा है।जैसा की हमे बताया गया है कोई भी ग्रहण शुभ कार्यों के लिए ठीक नहीं होता। पर साथ ही ग्रहण का प्रभाव अलग-अलग राशि के लोगो में अलग-अलग पड़ता है। ज्योतिशो के अनुसार यह पहला ग्रहण कई लोगो के खुशियों लेकर आयेगा।
तो आइये जानते है ग्रहण के बाद के राशिफल :-
- मेष- मेष राशिवालों के लिए यह ग्रहण शुभ समाचार लेकर आ रहा है। इस राशि के लोगो को सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। हालांकि पढ़ाई -लिखाई और घरेलू समस्याएं चिंतित कर सकती हैं।
- वृष- इस राशि के लिए भी यह ग्रहण शुभ रहेगा लेकिन इस वक्त आपको अतिरक्त प्रयास करना पड़ सकता है। परन्तु कामकाज का दबाव बढ़ सकता है।
- मिथुन- इस राशि के लिए यह सूर्यग्रहण चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। इस वक्त आप अपनी वाणी में न नियंत्रण रखना और बहस करना आपको नुकसान दायक साबित हो सकता है।
- कर्क- कर्क राशि के लिए भी यह ग्रहण अच्छा नहीं रहेगा। इस दौरान किसी से लेन-देन से बचे नहीतो नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस वक्त कहीं निवेश या शुभ कार्यों को टालना ही अच्छा होगा |
- सिंह- ग्रहण से सिंह राशि के लिए सलाह है कि वह संभल कर रहें | समय आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वैवाहिक जीवन में छोटे विवादो से असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। प्रात:काल सूर्यदेव की आराधना करना आपके लिए उत्तम रहेगा।
- कन्या- इस राशि को सूर्यग्रहण के कारण खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती हैं। इस समय अपनी वाणी में संयम रखे और व्यवसायिक साझेदार से बहस न करें |
-
तुला- ग्रहण के कारण वक्त आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा । आपकी मेहनत बेकार जा सकती है या शायद आपको मेहनत के मुताबिक आपको फल न मिले।
- वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लिए भी समय अच्छा नहीं है। सूर्यग्रहण के कारण परिस्थितियां बन रही हैं जो कार्य में बाधाएं ला कर सकती हैं। ग्रहण वाले दिन यात्रा करने से बचें।
- धनु- हो सकता है कि आपका भाग्य साथ न दे | लेकिन स्वयं पर भरोसा रखें और पूर्ण मेहनत करें। इस वक्त आपको किसी से अच्छी सलाह भी मिल सकती है ।
- मकर- यह सूर्यग्रहण मकर राशिवालों के अष्टम भाव को प्रभावित कर सकता है। आपको आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ सकता है परन्तु सेहत अच्छी हो सकती है | लेकिन सूर्यग्रहण के प्रभाव से खर्च अधिक हो सकती है।
- कुंभ- कुभ राशि के लिए यह सूर्यग्रहण अच्छा नहीं है। वैवाहिक जीवन या प्रेमियों के लिए यह समय में मुश्किलों भरा हो सकता है। आप तनाव को कम करने के लिए भगवान शिव का जाप करें।
- मीन- सूर्यग्रहण के कारण आपको शत्रुओं का भय सताएगा। प्रितद्वंदी आपसे अवसर छीनने की कोशिश कर सकते हैं। आप निवेश संबंधी निर्णय सावधानी से लें या निवेश करने से बचें।