काली माँ के सामने कर लें ये छोटा सा उपाय, बाल भी बांका नहीं कर पाएगा दुश्मन
बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें आयें दिन नजर लगती हैं और वो हमेशा बीमार रहते है, वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्होने बहुत सारे दुश्मन पाल रखे होते हैं और उन्हे हमेशा जान जाने का खतरा रहता हैं, जान जाने की नहीं बल्कि उनकी तरक्की होनी भी रुक जाती हैं और वो हमेशा परेशान रहते हैं| ऐसे में यदि आप इन सभी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आप काली माँ के सामने काले कपड़े से बताएं हुये उपाय को करे क्योंकि यह आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा| इसके अलावा इस उपाय के कई अन्य फायदे भी हो सकते हैं|
काली माँ का उपाय
(1) इस उपाय को करने के लिए नीम की पत्तियाँ जला कर राख़ बना ले और फिर इसे काले कपड़े में रख कर काली माँ के सामने रख दे| इसके बाद आप देवी काली की आरती करे और साथ में नीम के राख़ की भी आरती करे| अब इस कपड़े को बांध कर जमीन के अंदर दबा दे, ऐसा करने से आप अपने शत्रु से बचे रहते हैं|
(2) यदि आपका शत्रु आपको नुकसान पहुंचाना चाहता हैं तो आप काली में सामने तीन सरसों के तेल के दीपक और सात अगरबत्ती जलाएं| अब नींबू के दो टुकड़े कर ले और फिर इसमें तीन लौंग गाड़ दे, अगली सुबह होते ही, आप इस नींबू को अपने दुश्मन के घर के सामने फेंक दे| इस उपाय को करने के बाद आपका शत्रु आपके सामने हार मार लेगा|
(3) दुश्मन को हराने के लिए एक काले कागज पर लाल रंग की स्याही या सिंदूर से काली माँ का नाम लिखे| अब देवी काली के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर उनके किसी भी मंत्र का जाप करे, ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा|
(4) यदि किसी व्यक्ति के ऊपर भूत-प्रेत या फिर नजर लगी रहती हैं तो आप अपने सिरहाने एक पात्र में जल भरकर उसके ऊपर दिया जलाकर रखे| अगली सुबह होते ही उस पानी को अपने किसी चौराहे पर डाल दे| इस उपाय को करने से आपके अंदर से सभी नकारात्मक शक्तियाँ दूर हो जाएगी|
यह भी पढ़ें : अगर आपके बच्चे को भी बार-बार लगती है नजर तो काले धागे का करें ये उपाय
(5) यदि आपके ऊपर हमेशा मुसीबतों का साया मँडराता हैं और आप इससे छुटकारा पाने चाहते हैं तो आप ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाये वीच्चै मंत्र का 108 बार जाप करे| इस मंत्र के जाप से सभी विपत्तियाँ दूर रहेंगी|