दीवाली पूजन के दौरान भूल से भी ना करें ये 5 गलती, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल
दिवाली का त्यौहार 7 नवंबर यानि आज हैं और इस दिन भगवान गणेश और देवी माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं| ऐसे में देवी माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय इन पाँच गलतियों को नहीं करनी चाहिए वरना इसका बुरा प्रभाव पड़ता हैं| आइए जानते हैं उन पाँच गलतियों के बारे में जो दीवाली पूजन के समय नहीं करनी चाहिए|
दीवाली पूजन के दौरान ना करें ये गलती
(1) दिवाली के दिन पूजा करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए क्योंकि इस दिशा की ओर पूजा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं| इससे आपके घर में सुख-समृद्धि आती हैं और आपके परिवार में खुशियाँ बरकरार रहती हैं|
(2) बिजनेस वाले स्थान पर दिवाली की पूजा उत्तर दिशा की ओर मुख करके पुजा करनी चाहिए क्योंकि इस दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती हैं|
यह भी पढ़ें : दिवाली वाले दिन जल्द नहीं दिखती है छिपकली, अगर दिख जाए तो उसपर तुरंत डाल दें बस ये चीज
(3) दिवाली के दिन पूजा करने के लिए घर में माँ लक्ष्मी की बैठी हुयी प्रतिमा और बिजनेस वाले स्थान पर माँ लक्ष्मी की खड़ी हुयी प्रतिमा लगाकर ही पूजा करने चाहिए| दरअसल बैठी हुयी प्रतिमा को चल और खड़ी प्रतिमा को अचल का प्रतीक माना जाता हैं|
(4) दिवाली के दिन लोग अपने घर के सामने शुभ और लाभ लिखे लेकिन बिजनेस वाले जगह पर लाभ और शुभ लिखे क्योंकि बिजनेस में लाभ की कामना की जाती हैं और घर में शुभता की कामना की जाती हैं|
(5) दिवाली के दिन पूजन करते समय चाँदी का कोई समान जरूर रखे और जब देवी माँ लक्ष्मी की पूजा करे तो उस समय आप आरती कर सकते हैं लेकिन दूसरे दिन विसर्जन करते समय आप भूल से देवी लक्ष्मी की आरती ना करे|