मनोकामना पूर्ति के लिए करेंगे अगर ये गुप्त उपाय, तो 24 घंटो के अंदर दिखेगा इसका प्रभाव
हर इंसान की कई ऐसी मनोकामनाएँ होती हैं जो चाह कर भी पूरी नहीं ही पाता हैं और इसके कारण वो दुखी रहता हैं| दरअसल ज्योतिषशास्त्रों में कई सारे ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिसे करके आप अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं और यह मनोकामना पूर्ति का गुप्त उपाय हैं| जिनका प्रभाव कुछ ही समय में नजर आने लगता हैं| लेकिन इन सभी उपायों को करने से पहले आपके मन में एक विश्वास जरूर होना चाहिए ताकि आप जो उपाय कर रहे हैं, वो पूरी हो सके क्योंकि मन में विश्वास ना होने के कारण आपके किए गए सभी उपाय व्यर्थ हैं इसलिए कोई भी उपाय का करते समय अपने मन में विश्वास जरूर रखे|
अवश्य करें मनोकामना पूर्ति का गुप्त उपाय
(1) हिन्दू धर्म में तुलसी के पेड़ को पूजनीय माना जाता हैं और लोग सुबह-शाम स्वच्छ जल देकर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं और हर घर के आँगन में आपको तुलसी का पेड़ देखने को मिल जाएगा| ऐसी मान्यता हैं कि जो तुलसी के पेड़ को प्रतिदिन जल देता हैं, वो सुखी पूर्वक अपना जीवन बिताता हैं| लेकिन आप अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो मिट्टी के दिये में घी का दीपक जरूर जलाए, ऐसा करते हुये भगवान विष्णु से मनोकामना पूर्ति हेतु प्रार्थना करे|
(2) सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए श्रेष्ठ माना जाता हैं और यदि आप अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो सोमवार के दिन गौरीशंकर रुद्राक्ष चढ़ाएँ और प्रत्यके सोमवार को बेलपत्र के ऊपर सफ़ेद चन्दन का टीका लगाकर मन से भगवान शिव से अपनी इच्छा बोले और उसे शिवलिंग पर अर्पित करे, आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी|
(3) यदि आप अपने व्यापार में मनोवांछित फल प्राप्त करना चाहते हैं तो नीले कपड़े में गुंजा के 21 दाने बांधकर तिजोरी में रख दे और फिर हर सुबह इसे धूपदीप जरूर दिखाएँ, ऐसा करने से आपको अपने व्यापार में लाभ मिलेगा|
यह भी पढ़ें : सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर चुपचाप चढ़ा दे यह चीज, सालों-साल घर में बरसेगा पैसा
(4) यदि आप चाहते हैं कि आपके घर से दरिद्रता हमेशा के लिए दूर हो जाए तो भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते वक्त एक बात ध्यान जरूर दें कि उनकी मूर्ति घर के अंदर की दिशा में हो या फिर उनकी तस्वीर घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर लगाए क्योंकि घर के एक ओर मूर्ति का होना दरिद्रता लाता हैं|