चौराहे पर रखे टोटकों को ठोकर मारने से मुसीबत में पड़ जाता है इन्सान, सच जानकर हो जाएंगे हैरान
दुनिया में ऐसे ढेरो विश्वास और अंधविश्वास देखने को मिलते हैं जो स्थानीय लोगों की मान्यताओं पर आधारित हैं| हालांकि इनका धर्म और जाती से कोई लेना-देना नहीं हैं| दरअसल इन अंधविश्वासों को कोई मानता हैं तो कोई इसे झूठा कहता हैं| फिलहाल ये तो मान्यताएं हैं, चाहे इसे कोई माने या ना माने क्योंकि ये समाज में विद्यमान हैं| बता दें कि इन्हीं अंधविश्वासों में एक अंधविश्वास चौराहे पर रखे टोटकों को ठोकर या पैर से मारने या लांघने को लेकर हैं| इसे लेकर ऐसी मान्यता हैं कि जो चौराहे पर रखे टोटके को पैर से मारता हैं या लांघ जाता हैं तो उसके ऊपर बहुत सारी मुसीबते आ जाती हैं|
चौराहे पर रखे टोटकों को ठोकर ना मारें
दरअसल चौराहे पर रखी वस्तुएँ सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की होती हैं|
अक्सर आपने यह देखा गया है कि चौराहे पर नींबू और हरे मिर्च रखे हुए मिलते हैं। इतना ही कभी-कभी लाल कपड़े के ऊपर कटा हुआ भूरा कोला दिखाई देता, तो कहीं-कहीं पर एक पत्तल पर पूरी-सब्जी आदि खाद्य सामग्री रखी होती है। चौराहे पर कई प्रकार की चीजों में एक कागज पर 3 प्रकार की 7-7 टिक्की होती है और ये मेहंदी, कुमकुम और एक अन्य खास चीज से बनाई जाती है। इसके अलावा मिठाई, बिंदिया पर काजल भी होती है।
यह भी पढ़ें : मंगलवार के दिन सिर्फ इस तरह बोले 3 बार राम, 24 घंटे के अंदर दिखेगा चमत्कार
मान्यताओं के मुताबिक कुछ ऐसे टोटके होते हैं, जो देवी-देवताओं के सम्मान में रखे जाते हैं। इसे चौराहे पर इसीलिए रखा जाता हैं क्योंकि वहां पर चोगान माता होती है। चोगान माता वास्तव में कई जातियों में एक लोकदेवी का दर्जा रखती हैं| इसलिए लोग हर खास मौके पर चौराहे पर इनका भोग रखते हैं। इनके बारे में ऐसी मान्यता हैं कि ये माता बच्चों के सभी दोष दूर करती हैं। वैसे कुछ उपायों में लोग अपने जीवन के समस्याओं से बचने के लिए ये सभी करते हैं लेकिन चौराहे पर रखे इन टोटको को यदि आप लांघ जाते हैं तो उस टोटके के प्रभाव से बचने के लिए ये उपाय करे|
पहला उपाय
यदि आपने इन टोटकों को लांघ दिया हैं तो घबराएँ नहीं बल्कि आप सीधे हनुमान मंदिर जाए और हाथ-पैर धोकर मंदिर में प्रवेश करें। इसके बाद आप वहाँ धूपबत्ती लगा कर मंदिर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी को गुड़ चढ़ा दे| इतना ही नहीं आप मंगलवार या शनिवार के दिन उनकी घी के दीपक से पूजा करें। ऐसा करने से आपके ऊपर से सभी संकट दूर हो जाएगी|
दूसरा उपाय
इस उपाय को करने से पहले किसी जानकार आदमी से सलाह जरूर ले ले| इसे करने के लिए गाय के गोबर के कंडे व लकड़ी की राख मिलाकर उसमें पानी डालकर उनके लड्डू बना लें और इनके बीच में सिक्के भी डालते जाएं। इसके बाद इनके ऊपर कुमकुम व काजल की 7 बिंदिया लगा दें| अब इसके बाद जिस व्यक्ति ने टोटका की हुई वस्तु को स्पर्श किया है| उसके ऊपर से 7 बार ऊबार कर किसी चौराहे पर रख आएं| ऐसा करते समय आप पीछे मुड़कर ना देखें और ना ही किसी से बात करें।