सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर चुपचाप चढ़ा दे यह चीज, सालों-साल घर में बरसेगा पैसा
भगवान शिव को देवो का देव महादेव कहाँ जाता हैं और शिव जी को सोमवार का दिन अत्यंत प्रिय हैं| पुराणों में कहा गया हैं कि अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करने से कई गुणा लाभ की प्राप्ति होती हैं| दरअसल इस साल महाशिवरात्री 4 मार्च, सोमवार को पड़ने वाला हैं और सोमवार के दिन भगवान शिव का अत्यंत प्रिय हैं| ऐसे में आज हम आपको शिवरात्रि से पहले एक उपाय के बारे में बताने वाले है, जिसे करके आप अपने जीवन में खुशियाँ ला सकते हैं|
ऐसा माना जाता हैं कि भगवान शिव अपने भक्तो की थोड़ी सी भक्ति पर भी प्रसन्न हो जाते हैं और प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं| ऐसे में आप शिवरात्रि के पहले पड़ने वाले सोमवार यानि आज इस उपाय को कर ले ताकि आप भी अपना मनचाहा वरदान प्राप्त करे| दरअसल शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध से अभिषेक, गन्ने के रस का अभिषेक करके भगवान शिव को प्रसन्न किया जाता हैं| लेकिन आज हम आपको ये सभी चीजें ना चढ़ाकर, एक विशेष चीज चढ़ाने वाले उपाय के बारे में बताने वाले हैं जो भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं|
उपाय
इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले कहीं से भी धतूरा लाये और उसे अच्छी प्रकार से धूल ले और फिर किसी भी शिवमंदिर जाकर इसे चढ़ा दे, धतूरे को चढ़ाने से पहले आप सोमवार की सुबह उठकर नित्य कर्म कर ले और फिर स्नान कर साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर ले| इसके बाद धतूरे को ले और इसे शिवमंदिर में जाकर शिवलिंग के ऊपर अर्पित कर दे| धतूरे को अर्पित करते हुये भगवान शिव का प्रिय मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करे|
यह भी पढ़ें : अगर शिवलिंग पर चढ़ा देते हैं इस पेड़ की पत्तियां तो शनि के साथ-साथ राहु-केतु नहीं करेंगे परेशान
इस उपाय को करने के पश्चात आपकी सभी मनोकामना जल्द ही पूरी होने लगेगी| हालांकि एक बाद का ध्यान रखे कि इस उपाय को करने के लिए आप अपने मन में भगवान शिव के प्रति पूर्ण आस्था और विश्वास रखे क्योंकि बिना आस्था और विश्वास के कोई भी कार्य सपन्न नहीं होते हैं|