इस धनतेरस चमकाना हो भाग्य तो याद से करें इन चीजों की खरीदारी
धनतेरस के दिन आपको चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति जरुर लानी चाहिए, इससे पुरे वर्ष भर आप के पास धन आगमन होता रहता है।साथ ही अगर हो सके तो चांदी का कोई बर्तन भी ले कर आयें।आप चांदी की चम्मच भी ला सकते है यह भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
इस दिन घर में कौड़ी जरुर लेकर आयें ये बाज़ार आसानी से उपलब्ध है और बेहद सस्ती है कहते हैं इसे लक्ष्मी पूजा के समय इसे भी शामिल करना चाहिए और पूजा के बाद इन्हें लाल रेशमी कपडे में बाधकर तिजोरी में रख ले और इसे दिवाली के समय पूजा के स्थान पर रखें।
झाड़ू को माँ लक्ष्मी काप्रतीक माना जाता है, और इस झाड़ू लाने का अर्थ है की आप नकारात्मक उर्जा को घर से बाहर करके साफ सुथरे घर में माँ लक्ष्मी का स्वागत कर रहे हैं आप एक झाड़ू अवश्य खरीदे इससे आपके घर में कभी भी आर्थिक परेशानी नहीं रहेगी।